उत्‍तराखंड में नवसृजित महाविद्यालयों में इसी सत्र से शुरु होंगी कक्षाएं

उत्‍तराखंड में नवसृजित नौ राजकीय महाविद्यालयों में जल्‍द कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। सभी नये महाविद्यालयों के संचालन को प्रभारी प्राचार्य की तैनाती कर दी गई हैं। यह जानकारी प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दी।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:19 PM (IST)
उत्‍तराखंड में नवसृजित महाविद्यालयों में इसी सत्र से शुरु होंगी कक्षाएं
सूबे में नवसृजित नौ राजकीय महाविद्यालयों में इसी सत्र से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। सूबे में नवसृजित नौ राजकीय महाविद्यालयों में इसी सत्र से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। शासन की ओर से सभी नये महाविद्यालयों के तत्काल संचालन के लिए प्रभारी प्राचार्य की तैनाती कर दी गई हैं। नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्यों को प्रवेश प्रक्रिया आगामी पांच नवंबर तक जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी।

डा. धन सिंह रावत ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में शासन ने गढ़वाल मंडल के अंतर्गत नवसृजित राजकीय महाविद्यालय खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल में डा. अरुण कुमार सिंह, राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल पौड़ी में डा. रामदुलार सिंह, राजकीय महाविद्यालय देवाल चमोली में डा. राम नारायण पांडे, राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार में डा. दिनेश कुमार शुक्ल व राजकीय महाविद्यालय देहरादून नगर में डा. प्रभात द्विवेदी को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। वहीं कुमाऊं मंडल के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी में डा. संजय कुमार, राजकीय महाविद्यालय गदरपुर में डा. मधुकेश गुप्ता, राजकीय महाविद्यालय दन्यां अल्मोड़ा में डा. मुकेश कुमार, राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में डा. अंजलि दुर्गापाल को प्रभारी प्राचार्य तैनात किया है।

नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य अपने तैनाती स्थल पहुंचें

उच्च शिक्षा निदेशक डा. पीके पाठक ने सभी नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य को अपने नये तैनाती स्थल पर पहुंचने व प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। जिन महाविद्यालयों में जो विषय आवंटित किए गए हैं, उनमें छात्र-छात्राएं सीधे प्रवेश ले सकते हैं। नये महाविद्यालयों में शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कार्मिकों की तैनाती एक माह के भीतर कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी