सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा ने लगाई फांसी, पुलिस कई पहलुओं पर कर रही है जांच

डीआइटी यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने संदिग्ध हालातों में फांसी लगा दी। तुरंत उसे मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

By Ritika KumariEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 06:41 PM (IST)
सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा ने लगाई फांसी, पुलिस कई पहलुओं पर कर रही है जांच
डीआइटी यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने संदिग्ध हालातों में फांसी लगा दी।

जागरण संवाददाता, देहरादून।  डीआइटी यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने संदिग्ध हालातों में फांसी लगा दी। तुरंत उसे मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक का मोबाइल लॉक होने के कारण अभी तक पुलिस मोबाइल नहीं खोल पाई है। पुलिस चौकी जाखन के इंचार्ज योगेश पांडे ने बताया कि सुबह 11 बजे सूचना मिली थी कि अंसल कॉलोनी में एक युवती ने फांसी लगा दी है। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवती का भाई व स्थानीय लोग उसे मैक्स अस्पताल लेकर आ गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें-  आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर की महिला, उसकी बेटी और दामाद की पिटाई, मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान प्रतिभा रावत निवासी ग्राम चमियाला टिहरी गढ़वाल वर्तमान निवासी जाखन राजपुर के रूप में हुई है। प्रतिभा डीआइटी यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियर तृतीय वर्ष की छात्रा थी, जबकि उसका भाई भी इसी यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा है। मृतक का मोबाइल फोन खोलने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता लग पाएगा। मृतक के स्वजन अभी देहरादून नहीं पहुंच पाए गए हैं, उनके पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा सकेगी। 

यह भी पढ़ें- ट्रेवल एजेंट ने टूर पैकेज के नाम पर कई को लगाई चपत, जानें- अब तक कितने मामले हो चुके दर्ज

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी