मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड राहत सामग्री के वाहन को किया फ्लैग ऑफ

मुख्यमंत्री ने 127 ईको बटालियन गढ़ी कैंट में अपर महानिदेशक प्रादेशिक सेना जनरल गुलाब सिंह रावत द्वारा प्रदान की गई कोविड राहत सामग्री का फ्लैग ऑफ किया। राहत सामग्री का प्रबंध 127 बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स की ओर से विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से की गई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:56 PM (IST)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड राहत सामग्री के वाहन को किया फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड राहत सामग्री के वाहन को किया फ्लैग ऑफ।

राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 127 ईको बटालियन, गढ़ी कैंट में अपर महानिदेशक प्रादेशिक सेना जनरल गुलाब सिंह रावत द्वारा प्रदान की गई कोविड राहत सामग्री का फ्लैग ऑफ किया। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए इस कोविड राहत सामग्री का प्रबंध 127 बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स की ओर से विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से की गई। कोविड राहत सामग्री के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सेनिटाइजर, एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 127 बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सेना का अदम्य साहस एवं वीरता का इतिहास रहा है। अपने सैनिकों की वजह से ही हम चैन की नींद सोते हैं। कोविड के समय में भी सेना ने अनेक प्रकार से सेवाएं प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन को अब प्रतिमाह पेंशन आठ हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी जाएगी। एनडीए एवं सीडीएस परीक्षा पास करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार की तैयारी के लिये 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर जेओसी सब एरिया मेजर जनरल संदीप खत्री, मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार एवं सैन्य अधिकारी उपस्थित थे।

--------------------------

महिलाओं को उपलब्ध कराई महालक्ष्मी किट

महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी डोईवाला अंजू डबराल ने लच्छीवाला व मारखमग्रांट क्षेत्र में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि बालिकाओं को जन्म देने वाली माताओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस किट में पोष्टिक आहार व अलावा जरूरी सामान उपलब्ध है। कार्यक्रम में सभासद सुषमा कोठारी, सभासद मनीष धीमान, सुपरवाइजर सरोजनी गौड़, पुष्पा बिजलवान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह रावत, मनमोहन नौटियाल आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा- कार्यप्रणाली सुधारें पीपीपी मोड पर चलने वाले अस्पताल

chat bot
आपका साथी