मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

संवाद सूत्र डोईवाला माजरी ग्रांट पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:53 PM (IST)
मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

संवाद सूत्र, डोईवाला :

माजरी ग्रांट पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे।

भाजपा माजरी ग्रांट मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने जूनियर हाईस्कूल (बंगला) माजरीग्रांट टीन शेड, डायनिग हॉल, गुरु नानक चिल्ड्रन एकेडमी डोईवाला के लिए फर्नीचर, माजरीग्रांट व जीवनवाला में जंगली जानवरों से फसल की रक्षा के लिए सुरक्षा दीवार की मांग उठाई। पूर्व पंचायत सदस्य मनोज पाल ने पोल्ट्री फार्म स्वामियों की समस्याओं से अवगत कराया। वहीं, माजरीग्रांट के प्रधान अनिल पाल ने लालतप्पड़ जूनियर हाईस्कूल को इंटरमीडिएट के रूप में विकसित करने, नेशनल हाईवे से गांव के लिए अंडरपास मार्ग व नहरों की मरम्मत व जीर्णोद्धार के साथ गन्ना सेंटर माजरी ग्रांट की चारदीवारी आदि समस्याओं के निराकरण लिए ज्ञापन दिया। डोईवाला गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल ने चीनी मिल से गन्ना समिति व गन्ना विकास परिषद डोईवाला का एक करोड़ 46 लाख रूपये बकाया कमीशन दिलाने की मांग उठाई। जिससे समिति के कर्मचारियों की तनख्वाह, ग्रेच्युटी देने में मदद मिलेगी। उन्होंने गन्ने का बकाया भुगतान मामले में के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। भाजपा डोईवाला मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने भी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। भाजपा नेता व किसान ओमप्रकाश कांबोज ने बुल्लावाला सुसुवा नदी व खैरी झबरावाला पुल के शीघ्र निर्माण के अलावा बुल्लावाला भूमि के सीमांकन की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा ग्राम सभा की भूमि को खुर्द खुर्द करने के साथ उनकी भूमि पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी