Chardham Yatra 2021: यात्रा किराया में वृद्धि के संकेत, बढ़ सकता है पांच से दस प्रतिशत तक

Chardham Yatra 2021 चार धाम यात्रा में परिवहन व्यवस्था को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के समक्ष चार धाम यात्रा संचालन से जुड़ी परिवहन कंपनियों के संचालकों ने यात्रा किराया में वृद्धि करने के संकेत दे दिए हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 01:01 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 01:01 PM (IST)
Chardham Yatra 2021: यात्रा किराया में वृद्धि के संकेत, बढ़ सकता है पांच से दस प्रतिशत तक
यात्रा किराया में वृद्धि के संकेत, बढ़ सकता है पांच से दस प्रतिशत तक।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Chardham Yatra 2021 चार धाम यात्रा में परिवहन व्यवस्था को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के समक्ष चार धाम यात्रा संचालन से जुड़ी परिवहन कंपनियों के संचालकों ने यात्रा किराया में वृद्धि करने के संकेत दिए हैं। कंपनी संचालकों ने कहा कि अभी हम वर्ष 2019 के किराए पर यात्रा संचालन के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं थमी तो किराए में पांच से दस प्रतिशत तक वृद्धि की जाएगी।

सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय सभागार में बैठक में आरटीओ दिनेश चंद्र पठौई ने यात्रा में बसों के किराए को लेकर जब चर्चा शुरू की तो चार धाम यात्रा से जुड़ी प्रमुख परिवहन कंपनी टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स कारपोरेशन (टीजीएमओ) के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने किराया वृद्धि के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि डीजल की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है। कोरोना संकट को देखते हुए हम श्रद्धालुओं पर ज्यादा आर्थिक बोझ डालने की स्थिति में नहीं है। 

हम इन हालात में यात्रा के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर लाना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज की स्थिति तक परिवहन कंपनियां वर्ष 2019 में निर्धारित किराए पर यात्रा का संचालन करने के लिए सहमत हैं। यदि डीजल की कीमतों में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो परिवहन कंपनियां यात्रा में किराया बढ़ाने पर मजबूर होंगी। यह वृद्धि पांच से दस प्रतिशत तक हो सकती है। 

उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी परिवहन कंपनियों की बैठक बुलाई जाएगी और इसमें तत्कालिक हालात को देखते हुए किराया के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। आरटीओ दिनेश चंद्र पठौई ने कहा कि परिवहन कंपनियों के इस सुझाव और हालात से उच्चाधिकारियों  को अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Chardham Yatra 2021: सभी कमर्शियल वाहनों को ऑनलाइन जारी होंगे ग्रीन कार्ड, मई के पहले हफ्ते में वजूद में आएंगी चेक पोस्ट

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी