त्रैमासिक बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल वर्ग में चंपा और कपिल ने जीता खिताब

सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से आयोजित त्रैमासिक बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल वर्ग में चंपा और कपिल ने खिताब जीता। कपिल गौड़ ने हेमंत गैरोला को 17-21 21-15 व 21-6 से हराकर खिताब जीता। वहीं चंपा कोरंगा ने विमला आर्य को 21-14 व 21-19 से शिकस्त की।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:29 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:29 AM (IST)
त्रैमासिक बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल वर्ग में चंपा और कपिल ने जीता खिताब
सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से त्रैमासिक बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जागरण संवाददाता, देहरादून। सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से त्रैमासिक बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महिला एकल ओपन वर्ग में चंपा कोरंगा और पुरुष ओपन एकल में कपिल गौड़ ने खिताब अपने नाम किया। बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हाल परेड ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में रविवार को सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष ओपन एकल वर्ग में कपिल गौड़ ने हेमंत गैरोला को 17-21, 21-15 व 21-6 से हराकर खिताब जीता। युगल वर्ग में भूपेंद्र बसेड़ा व एसएन सिंह ने कपिल गौड़ व महेश रजवार की जोड़ी को 21-17, 14-21 व 21-16 से हराकर खिताब जीता।

महिला ओपन एकल वर्ग में चंपा कोरंगा ने विमला आर्य को 21-14 व 21-19 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। युगल वर्ग में विमला आर्य व सविता नेगी ने चंपा कोरंगा व पूनम ग्वाल को 11-21, 21-16 व 21-14 से हराकर खिताब जीता। महिला 45 प्लस एकल वर्ग में कंचन गुसाईं ने देविका भट्ट को 21-11 व 21-13 और युगल वर्ग में सुधा नेगी व कुसुम मलेथा ने कंचन गुसाईं व अनीता शर्मा की जोड़ी को 14-21, 21-18 व 21-14 से हराकर खिताब कब्जाया।

45 प्लस पुरुष एकल वर्ग में बहादुर सिंह नेगी ने जेके बडोनी को 21-16 व 21-19 और युगल वर्ग में एसएन सिंह व धीरेंद्र कुमार सिंह ने बीएस नेगी व एनपी भट्ट को 21-18 व 21-12 से पराजित किया। टीम इवेंट में कपिल गौड़ की टीम ने सोमपाल की टीम को 21-1 से हराया। समापन पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अपर सचिव एलएन पंत ने पुरस्कार वितरित किए।

उप क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत के संयोजन में अमृतपाल सिंह ने चीफ रेफरी, अनिल बिष्ट, गौरव, उमेश व लक्ष्मण ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान युवा प्रतिभाशाली शटलर लक्ष्मण सिंह रावत को क्लब की ओर से पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी। साथ ही दीपक रावत को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रणजीत सिंह, संयुक्त सचिव महावीर सिंह चौहान, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, क्लब के महासचिव सुनील लखेड़ा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद भट्ट मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Mushtaq Ali Trophy Camp: सीएयू ने मुश्ताक अली ट्राफी कैंप के लिए 32 खिलाड़ी किए चयनित,यहां देखें सूची

chat bot
आपका साथी