चकराता-मसूरी-त्यूणी हाईवे बंद, लोग परेशान

संवाद सूत्र, त्यूणी: बुधवार सुबह कोटी-कनासर से एलएनटी लेकर विकासनगर की ओर रहा जा रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 09:18 PM (IST)
चकराता-मसूरी-त्यूणी हाईवे बंद, लोग परेशान
चकराता-मसूरी-त्यूणी हाईवे बंद, लोग परेशान

संवाद सूत्र, त्यूणी: बुधवार सुबह कोटी-कनासर से एलएनटी लेकर विकासनगर की ओर रहा जा रहे ट्राले से संतुलन बिगड़ने से एलएनटी बीच सड़क पर पलट गई। जिससे चकराता-मसूरी-त्यूणी हाईवे छह घंटे बंद रहा। हाईवे बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे सैकड़ों लोग घंटों सड़क पर बैठकर हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे। काफी देर बाद तहसील प्रशासन के निर्देशानुसार एनएच खंड के दो कर्मचारी खाली हाथ मौके पर पहुंचे। लोगों ने स्वयं के प्रयासों से किसी तरह एलएनटी को किनारे किया। तब जाकर कहीं छोटे वाहन निकल पाए। जबकि बड़े वाहनों की आवाजाही सुबह से बाधित है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कोटी-कनासर से एलएनटी लेकर विकासनगर की ओर जा रहे ट्राले का जाड़ी के पास संतुलन बिगड़ गया। जिससे ट्राले में लोड एलएनटी बीच सड़क पर पलट गई। हाईवे बंद होने से त्यूणी, कांडोई-भरम, सावड़ा, हनोल, कथियान, रोहडू-हिमाचल, चकराता, साहिया, मसूरी, कालसी, विकासनगर व देहरादून आने-जाने वाले डेढ़ सौ से ज्यादा वाहन जाड़ी के पास बीच रास्ते में घंटों फंसे रहे। हाईवे बंद होने से परेशान लोगों ने तहसीलदार चकराता कुंवर ¨सह नेगी से मार्ग खुलवाने की गुहार लगाई। तहसील प्रशासन के निर्देशानुसार एनएच अधिकारियों ने करीब तीन घंटे बाद दो कर्मचारियों को मौके पर भेजा। बिना संसाधन के हाईवे खुलवाने आए ये दोनों कर्मचारी खाली हाथ पहुंचे। जिससे लोगों का पारा चढ़ गया। सड़क के बीच आधे रास्ते में फंसे सैकड़ों लोगों ने स्वयं के प्रयासों से एलएनटी को किसी तरह किनारे किया। तब जाकर कहीं छोटे वाहन निकल पाए। सुबह दस बजे बंद हाईवे पर शाम करीब चार बजे छह घंटे बाद सिर्फ छोटे वाहनों का संचालन शुरू हो पाया। जबकि बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित है। वहीं, अधीक्षण अभियंता एनएच खंड राजेश शर्मा ने बताया कि हाईवे को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी