केंद्रीय संयुक्त सचिव ने चकराता में देखी टीकाकरण की प्रगति

चकराता/त्यूणी जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर में कोविड-19 के टीकाकरण की प्रगति जांचने चकराता पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:54 PM (IST)
केंद्रीय संयुक्त सचिव ने चकराता में देखी टीकाकरण की प्रगति
केंद्रीय संयुक्त सचिव ने चकराता में देखी टीकाकरण की प्रगति

संवाद सूत्र, चकराता/त्यूणी: जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर में कोविड-19 के टीकाकरण की प्रगति जांचने को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से टीम पहुंची। संयुक्त सचिव के नेतृत्व में टीम ने स्थानीय ग्रामीणों और छावनी निवासियों से टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने टीम को बताया कि चकराता और त्यूणी तहसील से जुड़े सभी गांवों में कोरोना के पहले डोज का कार्य शत प्रतिशत पूरा हो चुका है। कोरोना की दूसरी डोज लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

केंद्रीय टीम में शामिल संयुक्त सचिव डा. कविता गोत्रु, निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड सोनिका के निर्देशन में राज्य स्तर से डा. केएस मर्तोलिया नोडल अधिकारी के रूप में मौजूद रहे। टीम ने कालसी, साहिया, कोरुवा, छावनी बाजार चकराता और आसपास के कुछ अन्य गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से जानकारी ली। केंद्रीय टीम के सामने क्षेत्र के नागरिकों ने कोरोना की पहली डोज लगने की बात कही। सीएचसी चकराता के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेंद्र सिंह चौहान ने केंद्रीय जांच टीम को बताया, चकराता और त्यूणी तहसील से जुड़े सभी गांवों में कोरोना की पहली डोज का टीकाकरण शत प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके अलावा क्षेत्र में अब तक 72 प्रतिशत स्थानीय नागरिकों को कोविड-19 की दूसरी डोज लग चुकी है। शेष को कोरोना की दूसरी डोज लगाने को वैक्सीनेशन कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे कुछ ही दिन में पूरा कर लिया जाएगा। केंद्रीय जांच टीम संबंधित चिकित्सा कर्मियों को दूसरी डोज का टीकाकरण कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। संयुक्त सचिव के नेतृत्व में भ्रमण पर आई केंद्रीय टीम ने राजकीय अस्पताल चकराता की स्थिति जांचने के साथ संबंधित चिकित्साधिकारियों से उनकी समस्या जानी। इस मौके पर सीएचसी चकराता के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेंद्र चौहान, डा. कुलदीप मर्ताेलिया, डा. अभिमन्यु राठौर, डा. विपिन तोमर, डा. आदित्य, डा. दिनेश व चीफ फार्मेसिस्ट संजय धस्माना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी