दून में बाल योगी सर्व दास महाराज का तृतीय उपासना पर्व मनाया

जेष्ठ शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन परम पूज्य बाल योगी सर्व दास महाराज का तृतीय उपासना पर्व मनाया गया। प्रात महाराज के कक्ष को सजाया गया। इस दौरान दैनिक यज्ञ के साथ गीता के 15 अध्याय व विष्णु सहस्त्रनाम की आहुतियां भी दी गईं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 01:24 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:24 PM (IST)
दून में बाल योगी सर्व दास महाराज का तृतीय उपासना पर्व मनाया
दून में बाल योगी सर्व दास महाराज का तृतीय उपासना पर्व मनाया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जेष्ठ शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन परम पूज्य बाल योगी सर्व दास महाराज का तृतीय उपासना पर्व मनाया गया। प्रात: महाराज के कक्ष को सजाया गया। इस दौरान दैनिक यज्ञ के साथ गीता के 15 अध्याय व विष्णु सहस्त्रनाम की आहुतियां भी दी गईं। बाल योगी सर्व दास महाराज के तृतीय उपासना पर्व के लिए हरिद्वार से पहुंचे महामंडलेश्वर कमलानंद गिरी महाराज, कमल दास कुटिया से पहुंचे बाला नंद महाराज, दिल्ली से पहुंचे काका हरि ओम महाराज, श्री टपकेश्वर एवं जंगम शिवालय के महंत कृष्ण गिरी महाराज ने कहा कि महाराज की ओर से लगाया गया वृक्ष, कल्प वृक्ष के समान है जिसकी सुगंध पूरे वायुमंडल में फैली हुई है। उपासना पर्व पर महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए विधायक खजान दास, महापौर सुनील उनियाल गामा, विशाल गुप्ता, संतोख नागपाल, स्वर्ण कालरा, मंदिर समिति के ट्रस्टी गगन सेठी, दयाल धवन, रमेश साहनी, जय किशन कक्कड़, एनके दत्ता आदि पहुंचे।

पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित

पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में नव्या फाउंडेशन एवं जीव अन्न फाउंडेशन के सहयोग से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महंत श्रीश्री 108 रविंद्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित शिविर में 58 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर का उद्घाटन कर कबीना मंत्री माननीय गणोश जोशी ने आमजन को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जब तक यह महामारी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक हमें कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पूरा पालन करना होगा। शिविर में रविंद्र कटारिया, कैबिनेट मंत्री गणोश जोशी, पार्षद भूपेंद्र कठैत, सुनील अग्रवाल, रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन अनिल वर्मा, अरुण खरबंदा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, महामंत्री फतेह चंद गर्ग, अमिता गोयल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में देश के अंतिम गांव नीति माणा से नेपाल सीमा तक प्रार्थना सभाएं

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी