CBSE 10th Result 2021: ऋषिकेश की राशि ने प्राप्त किए 498 अंक, भविष्य में प्रोफेसर बन करना चाहती हैं देश की सेवा

CBSE 10th Result 2021 सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश की राशि अरोड़ा ने 99.60 अंक हासिल किए हैं। उसे 500 में से 498 अंक प्राप्त हुए हैं। छात्रा राशि अरोड़ा 12 वीं की परीक्षा में भी ऐसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहती है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 02:06 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:26 PM (IST)
CBSE 10th Result 2021: ऋषिकेश की राशि ने प्राप्त किए 498 अंक, भविष्य में प्रोफेसर बन करना चाहती हैं देश की सेवा
ऋषिकेश की राशि ने प्राप्त किए 498 अंक, भविष्य में प्रोफेसर बन करना चाहती हैं देश की सेवा।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। CBSE 10th Result 2021 सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश की राशि अरोड़ा ने 99.60 अंक हासिल किए हैं। उसे 500 में से 498 अंक प्राप्त हुए हैं। छात्रा राशि अरोड़ा 12 वीं की परीक्षा में भी ऐसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहती है। वह भविष्य में पीएचडी करने के बाद प्रोफेसर बनना चाहती है।

राशि के पिता प्रवीण अरोड़ा तिलक रोड ऋषिकेश में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते है। मां रितु अरोड़ा ग्रहणी है। परिवार में उसकी बड़ी बहन कृतिका डीएसबी विद्यालय में 12वीं की छात्रा है। राशि ने दसवीं की परीक्षा में जो सफलता का मुकाम हासिल किया है उसके लिए वह अपने माता-पिता और शिक्षकों को श्रेय देती है। राशि पूरे दिन में छह घंटा पढ़ाई करती थी। कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय नहीं जा पाई। आनलाइन पढ़ाई की।

बड़ी बात यह है कि उसने ना ही कोई कोचिंग ली ना ही कोई ट्यूशन। पढ़ाई के अतिरिक्त वह अपनी मां का काम में भी हल्का-फुल्का हाथ बटाती थी। राशि ने बताया कि वह 12 वीं कक्षा में और मेहनत करेगी। वहा कला वर्ग के जरिए अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखेगी। वह चाहती है कि वह अंग्रेजी या फिर अर्थशास्त्र में पीएचडी करें और प्रोफेसर बन कर देश की सेवा करें।

मंगलवार को घोषित हुए सीबीएसइ के 10वीं के परीक्षा परिणाम में डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। राशि अरोड़ा 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व नगर क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रही। काव्य शर्मा ने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और दिव्याक्षी ने 99.20 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के संस्थापक स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी और प्रधानाचार्य शिव सहगल ने छात्रों की उज्ज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल (एनडीएस) के छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा। तनीषा रोहिला 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, अनुभव सिंह 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त द्वितीय और यतिन द्विवेदी 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त तृतीय स्थान प्राप्त किया है। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के संस्थापक महंत राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज और विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णस्वामी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।

उधर, फुटहिल्स से राजदीप भट्ट ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राची रावत ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मानसी ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के प्रबंधक सतीश शर्मा और प्रधानाचार्या अनीता रतूड़ी छात्रों को शुभकामनाएं दी है। वहीं श्रीसांई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अनन्या राणा ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अरुण रमोला ने 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री गुरुरामराय पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में आयुषी रयाल ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, अमन सिंह ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और अदिति रयाल ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील दत्त कोठारी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। दून इंटरनेशनल श्यामपुर में संध्या रतूड़ी ने 95.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, शोभित हयांकी 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और ऋतु रमोला ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में संजीव कुकरेती 95 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। दीया वर्मा 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व नैना नकोटी 93.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र जोशी ने छात्र-छात्राओं को बाधाई दी।

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला के छात्र संकेत राणा ने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, संस्कार कुड़ियाल ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, प्रियांशु सिंह 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रबंधक सुमंत डंग और प्रधानाचार्य डा. कोयली चक्रवर्ती ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल में राजीव गैरोला ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आयुष पोखरियाल ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी (एनजीए) आयुष यादव ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रकृति भट्ट ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और अमीषा रावत ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हरिपुर कलां स्थित एएनडी पब्लिक स्कूल के छात्र वंश गंभीर ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढें- CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई की दसवीं कक्षा का परिणाम हुआ घोषित,ऐसे चेक करें रिजल्ट

chat bot
आपका साथी