Dehradun Crime News: महिलाओं से धनराशि हड़पने के मामले में बेटी समेत किटी संचालिका पर मुकदमा दर्ज

देहरादून में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। किटी के नाम पर कई महिलाओं से रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इस पर पुलिस ने किटी संचालिका आशा नागर और उसकी बेटी अदिति नागर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:00 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:00 PM (IST)
Dehradun Crime News: महिलाओं से धनराशि हड़पने के मामले में बेटी समेत किटी संचालिका पर मुकदमा दर्ज
महिलाओं से धनराशि हड़पने के मामले में बेटी समेत किटी संचालिका पर मुकदमा दर्ज।

जागरण संवाददाता, देहरादून। किटी के नाम पर महिलाओं से धनराशि हड़पने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने किटी संचालिका आशा नागर व उसकी बेटी अदिति नागर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों ने 13 महिलाओं से छह लाख रुपये हड़पे हैं।

सुजाता पांडे निवासी राजेंद्र नगर, कैंट ने पुलिस को बताया कि आशा नागर व उनकी बेटी अदिति नागर के कहने पर 13 महिलाओं ने किटी शुरू की थी। एक हजार रुपये प्रति किटी के हिसाब से वह प्रतिमाह आशा नागर को देती रहीं, जो अब तक छह लाख 16 हजार रुपये की धनराशि बन चुकी है। किटी पूरी होने पर जब उन्होंने आशा नागर व अदिति नागर से धनराशि मांगी तो वह टाल-मटोल करने लगी। जब उन्होंने आरोपितों के ऊपर दबाव बनाना शुरू किया तो महिला ने स्पष्ट रूप से धनराशि लौटाने से मना कर दिया।

एसएसआइ शहर कोतवाली लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आशा नागर व अदिति नागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तक इन दोनों आरोपितों समेत ऊषा नागर के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में छह मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। ऊषा नागर, आशा नागर की बहन है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हाईकोर्ट गई थी, जहां कोर्ट ने भी ठगी की शिकार महिलाओं की धनराशि वापस करने के लिए कहा है। कोर्ट की अगली तिथि 30-31 नवंबर है। कोर्ट के आदेश के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

--------------------------------------- 

युवक ने खुद को ब्लेड से काटा, अस्पताल में भर्ती

देहरादून के जाखन में एक व्यक्ति ने खुद को ब्लेड से लहूलुहान कर लिया। उसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जाखन पुलिस चौकी के इंचार्ज नवीन जोशी ने बताया कि 40 वर्षीय अंगद सिंह निवासी मसूरी सोमवार शाम को जाखन क्षेत्र में घूम रहा था। एक दुकान के बाहर खड़े होकर उसने हाथों पर ब्लेड मारने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें:-देहरादून: दो और लोगों को फंसा साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए तीन लाख रुपये, ऐसे लिया झांसे में

chat bot
आपका साथी