देहरादून में कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में आठ पर मुकदमा दर्ज

कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में देहरादून की रायपुर थाना पुलिस ने आठ दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि इन दुकानदारों ने निर्धारित समय के बाद दुकान खोली हुई थी।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:56 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:56 AM (IST)
देहरादून में कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में आठ पर मुकदमा दर्ज
कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में रायपुर थाना पुलिस ने आठ दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जागरण संवाद देहरादून। कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में रायपुर थाना पुलिस ने आठ दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि साजेब निवासी अधोईवाला, मोबिन निवासी चूना भट्टा, राजीव भारद्वाज निवासी शक्ति विहार अधोईवाला, विजय निवासी शांति विहार, नसीम निवासी चूना भट्टा, शाकिब निवासी चूना भट्टा, प्रियंक सैनी निवासी डीएस नेगी कॉलोनी रायपुर और यशवंत निवासी डीएस नेगी कॉलोनी रायपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन दुकानदारों ने निर्धारित समय के बाद दुकान खोली हुई थी। 

ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करता एक गिरफ्तार

एसओजी की टीम ने ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते एक दवा विक्रेता को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि शुक्रवार को एसओजी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल को सूचना मिली थी कि सुभाष रोड पर स्थित सर्जिकल स्टोर का मालिक द्विग प्रताप सिंह ऑक्सीजन फ्लोमीटर को अधिक मूल्य पर बेच रहा है। टीम ने तुरंत छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने पूछा बुजुर्गों का हाल, हल की समस्याएं

मिशन हौसला के तहत शुक्रवार को पुलिस ने फोन से वरिष्ठ नागरिकों का हाल जाना। इस दौरान 1740 वरिष्ठ नागरिकों की कुशलता एवं समस्याओं की जानकारी ली गई। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान आमजन को होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस लाइन में कोविड कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। कंट्रोल रूम पर तैनात स्टाफ को आमजन की समस्या जानने एवं सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने दवा, कोरोना टेस्ट, आवागमन के लिए पास आदि समस्याएं बताईं। जिस पर संबंधित थाना चौकी से समन्वय कर मौके पर जाकर वरिष्ठ नागरिकों की समस्या का निदान कराया गया।

यह भी पढ़ें-जमीन बेचने के नाम पर 33 लाख रुपये की धोखाधड़ी, महिला समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी