उत्तराखंड: 300 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा, सीएम आवास कूच के दौरान नहीं किया कोरोना गाइडलाइन का पालन

मुख्यमंत्री आवास की तरफ रैली निकालने पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने 300 कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री आवास के लिए रैली निकाली गई।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 11:02 PM (IST)
उत्तराखंड: 300 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा, सीएम आवास कूच के दौरान नहीं किया कोरोना गाइडलाइन का पालन
उत्तराखंड: 300 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा। जागरण

जागरण संवाददाता, देहरादून। मुख्यमंत्री आवास की तरफ रैली निकालने पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने 300 कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री आवास के लिए रैली निकाली गई, जिसको हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया। रैली के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। जब कांग्रेस पदाधिकारियों से अनुमति दिखाने को कहा गया तो वह अनुमति पत्र नहीं दिखा सके। इस मामले में 300 कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस ने किया राजभवन कूच, पुलिस ने रोका; कांग्रेसियों ने सड़क पर दिया धरना

chat bot
आपका साथी