श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में अब कैंसर रोगियों को भी मिलेगा समुचित उपचार मिलेगा, अस्पताल में कैंसर हुई यूनिट शुरू

श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में कैंसर यूनिट शुरू कर दी गई। अस्पताल में कैंसर का उपचार डॉ. नीलकमल कुमार डायरेक्टर सर्जिकल ऑनकोलॉजी की देखरेख में पहले से ही उपलब्ध था लेकिन अब कैंसर यूनिट के शुरू हो जाने के बाद अस्पताल में कैंसर का संपूर्ण उपचार मिलेगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 02:03 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 02:03 PM (IST)
श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में अब कैंसर रोगियों को भी मिलेगा समुचित उपचार मिलेगा, अस्पताल में कैंसर हुई यूनिट शुरू
श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में अब कैंसर रोगियों को भी समुचित उपचार मिलेगा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में अब कैंसर रोगियों को भी समुचित उपचार मिलेगा। शुक्रवार को अस्पताल में कैंसर यूनिट शुरू कर दी गई। अस्पताल में कैंसर का उपचार डॉ. नीलकमल कुमार डायरेक्टर, सर्जिकल ऑनकोलॉजी की देखरेख में पहले से ही उपलब्ध था, लेकिन अब कैंसर यूनिट के शुरू हो जाने के बाद अस्पताल में कैंसर का संपूर्ण उपचार मिलेगा। यहां कैंसर के उपचार की सभी आवश्यक ब्रांडेड दवाएं भी उपलब्ध हैं।

श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने कैंसर यूनिट के सभी डॉक्टरों व टीम को बधाई दी। उन्होंने सभी डॉक्टरों व स्टाफ से आह्वान किया कि कोविड मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवाएं देने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में यह सेवा शुरू होने के बाद उत्तराखंड व आसपास के राज्यों के कैंसर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल में डॉ. नीलकमल कुमार, डॉ. पंकज कुमार गर्ग, डॉ. यामिनी कंसल व डॉ. शतफ खान सहित कैंसर उपचार व सर्जरी के लिए अतिविशिष्ट डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है।

कोविड सेंटर में 30 बेड  का आइसीयू तैयार

रायपुर स्पोट्र्स स्टेडियम में 30 बेड का आइसीयू बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को आइसीयू का निरीक्षण कर जल्द यहां मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। यह आइसीयू रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ की पहल पर बनाया गया है। विधायक ने बताया कि आइसीयू में पांच बाईपेप मशीन भी लगाई गई हैं। यहां पर व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने संतोष जताया। सेंटर प्रभारी डॉ. बीपी सिंह ने यहां पर चिकित्सकों और स्टाफ की संख्या बढ़ाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जल्द चिकित्सक व स्टाफ भेजकर आइसीयू के साथ अन्य बेड भी शुरू करने के लिए निर्देशित किया है। वहीं, मेडिकल स्टाफ के रहने और खाने की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को कहा गया है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. अनूप डिमरी, सीएमएस डॉ. आनंद शुक्ला आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें-आक्सीजन की सुचारू आपूर्ति को तैयार हो रही आइटी एप्लीकेशन

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी