ऋषिकेश में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को दिया जाएगा प्रशिक्षण

राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में शुरू हुए एनसीसी की 31वीं बटालियन के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को ड्रिल सिग्नल मैप रीडिंग वेपन होल्डिंग फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के 152 कैडेट्स शामिल हो रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:15 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:15 PM (IST)
ऋषिकेश में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को दिया जाएगा प्रशिक्षण
राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में शुरू हुए एनसीसी की 31वीं बटालियन के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में शुरू हुए एनसीसी की 31वीं बटालियन के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, सिग्नल, मैप रीडिंग, वेपन होल्डिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के 152 कैडेट्स शामिल हो रहे हैं। 

सोमवार को प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कमांडिंग अधिकारी कर्नल प्रवीण कुमार भट्ट ने किया। शिविर में राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. सतेंद्र कुमार ने बताया पांच दिवसीय शिविर में कैडेट्स को क्षेत्र, भाषा, जाति एवं पंथ के बंधनों को तोड़ते हुए टीम भावना तथा मैत्री की भावना के साथ काम करना होगा। इसके अलावा कैडेट्स में चरित्र, परिपक्वता एवं निस्वार्थ सेवा समेत अनुशासन व आचरण के उच्चतम स्तर बनाए रखने के लिए भी काम किया जाएगा। शिविर में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के 50 व आइडीपीएल इंटर कॉलेज के 25 कैडेट के अलावा कुल 152 एनसीसी कैडेट्स बी व सी प्रमाण पत्र के लिए प्रतिभाग कर रहे हैं। 

इस अवसर पर कैप्टन सुशील रावत, सूबेदार मेजर दिल बहादुर थापा, सूबेदार मुकेश चंद, नायब सूबेदार राम बहादुर, नायब सूबेदार अनिल, नायब सूबेदार अर्जुन थापा, नायब सूबेदार उमेश आदि उपस्थित थे।

आपदा से निपटने के गुर सीखेंगे बीएसएफ प्रशिक्षु अधिकारी 

बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग माधोवाला (डोईवाला) में 60 बीएसएफ प्रशिक्षु अधिकारियों का सोमवार से एडवेंजर ट्रेनिंग शुरू हुई। इसमें उन्हें आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। पहले दिन प्रशिक्षु अधिकारियों को कर्तव्य परायणता का पाठ भी पढ़ाया गया। प्रशिक्षण को उद्घाटन करते हुए बीएसएफ केंद्र के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने कहा कि यह प्रशिक्षण 13 मार्च तक चलेगा। इस दौरान  प्रशिक्षणार्थियों को राफ्टिंग, मरीन ड्राईव, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरामोटरिंग आदि  के अलावा पर्यावरण, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, माउंटेन आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा जाएगा। बीएसएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सुनील सोलंकी ने कहा कि संस्थान में हर चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट आर्यन भाटी, मनोज सुंद्रियाल, पीके जोशी, दिनेश कुमार चौहान, एसके त्यागी, पुनीत तोमर, सहायक कमांडेंट अरुण रतूड़ी आदि उपस्थित थे।

 यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: कॉलेज खुलते ही परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र, पहले दिन 50 फीसद उपस्थिति

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी