काबीना मंत्री जोशी बोले- चारधाम यात्रा शुरू करने पर सरकार कर रही विचार

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने पर विचार कर रही है। कुछ पाबंदियों के साथ इसे शुरू किया जा सकता है। देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थपुरोहितों की मांगों पर सरकार मंथन कर रही है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:10 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:10 PM (IST)
काबीना मंत्री जोशी बोले- चारधाम यात्रा शुरू करने पर सरकार कर रही विचार
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने पर विचार कर रही है।

संवाद सहयोगी, मसूरी : काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने पर विचार कर रही है। कुछ पाबंदियों के साथ इसे शुरू किया जा सकता है। देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थपुरोहितों की मांगों पर सरकार मंथन कर रही है और उचित निर्णय लिया जाएगा।

यह बात काबीना मंत्री ने मसूरी में रोटरी क्लब की ओर से आयोजित टीकाकरण कैंप की शुरुआत करते हुए कही।

शनिवार को रोटरी क्लब मसूरी की ओर से क्लब के दिवंगत अध्यक्ष नीरज गुप्ता की स्मृति में सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज में निश्शुल्क टीकाकरण कैंप लगाया गया। जिसमें 200 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। रोटरी क्लब मसूरी के अध्यक्ष नीरज गुप्ता का मई माह में निधन हो गया था। शिविर में स्वर्गीय नीरज गुप्ता के पिता मोहन लाल को भी सम्मानित किया गया। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने एमपीजी कालेज स्थित 18-44 आयुवर्ग के निश्शुल्क वैक्सीनेशन कैंप तथा उप जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने टीकाकरण के लिए स्लाट बढ़ाने का आश्वासन दिया। कहा कि अगले दस दिनों में उप जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएगा। इस मौके पर रोटरी क्लब मसूरी के नितिश मोहन अग्रवाल, आलोक मल्होत्रा, शैलेंद्र कर्णवाल, दीपक गुप्ता, कुलदीप माथुर, संदीप साहनी, भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, महिला मोर्चा की महामंत्री सपना शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस के दिग्गजों में सीटों के फार्मूले पर जोर आजमाइश

महंगाई के विरोध में सेवादल ने दिया धरना

प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने बढ़ती महंगाई के विरोध में टर्नर रोड स्थित कार्यालय में शनिवार को एक घंटे धरना दिया।  सेवादल के प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने कहा कि महंगाई के कारण जनता की हालत खराब होती जा रही है। मध्यम वर्गीय परिवार महंगाई को झेल पाने में असमर्थ हैं। पेट्रोल और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार करने वाला है। सरसों का तेल प्रति लीटर 220 रुपये व रिफाइंड तेल 200 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गया है। कोरोनाकाल में मध्यम वर्गीय परिवार पिस रहा है। सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। इस दौरान महानगर महामंत्री अशोक मल्होत्रा, जिला उपाध्यक्ष रङ्क्षवद्र जैन, संयुक्त सचिव महानगर सुदामा ङ्क्षसह, वार्ड अध्यक्ष विजेंद्र कनौजिया, सचिव छोटेलाल गौतम, नीरज पाल, शांति देवी, राम शरण आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- अनिल बलूनी आज हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं संग विधायकों-मंत्रियों से करेंगे मुलाकात, तय करेंगे 2022 का रोडमैप

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी