धूलकोट जंगल में बस पलटी, एक की मौत, आठ घायल

विकासनगर: बुधवार शाम को धूलकोट के जंगल में डाटकाली माता मंदिर के मोड़ पर एक प्राईवेट बस सड़क पर ही पलट गई, जिसमें एक की मौत और आठ घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 08:54 PM (IST)
धूलकोट जंगल में बस पलटी, एक की मौत, आठ घायल
धूलकोट जंगल में बस पलटी, एक की मौत, आठ घायल

जागरण संवाददाता, विकासनगर: बुधवार शाम को धूलकोट के जंगल में डाटकाली माता मंदिर के मोड़ पर एक प्राईवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक-परिचालक समेत नौ लोग घायल हो गए। जिन्हें झाझरा चौकी पुलिस ने उपचार के लिए प्रेमनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां उत्तरकाशी निवासी परिचालक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि चालक समेत आठ घायलों का उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार डीपीएस स्कूल में लगी एक प्राईवेट बस बच्चों को छोड़कर देहरादून से वापस सेलाकुई जा रही थी। शाम करीब पौने छह बजे जैसे ही बस धूलकोट के जंगल में मां डाटकाली माता मंदिर मोड़ पर पहुंची कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ही पलट गई, जिसके चलते उसमें सवार नौ लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दिलबर नेगी व झाझरा चौकी इंचार्ज मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। जिस कारण देहरादून पांवटा हाईवे पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने सभी नौ घायलों परिचालक रमेश ¨सह पुत्र प्रताप ¨सह निवासी ग्राम भगोरी उत्तरकाशी, चालक संदीप पुत्र बालम ¨सह निवासी रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल, रमजानी पुत्र भानु भगत, कन्हैया लाल पुत्र सियाराम निवासी सेलाकुई, मनीष नेगी पुत्र गो¨वद ¨सह नेगी निवासी सेलाकुई, शालिग्राम पुत्र लोरी राम निवासी सेलाकुई, गौतम मिश्रा पुत्र मुकेश मिश्रा निवासी सेलाकुई, पप्पू जैन पुत्र जाने निवासी सेलाकुई, उमेश पुत्र रामस्वरूप निवासी सेलाकुई को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से प्रेमनगर अस्पताल भेजा। जहां पर परिचालक रमेश ¨सह की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि बस को कब्जे में ले लिया गया है।

chat bot
आपका साथी