आखिरी महीने ठिकाने नहीं लग सकेगा बजट

बजट खर्च करने में हीलाहवाली करने वाले महकमों को झटका लगने जा रहा है। बेहद कम बजट खर्च करने वाले महकमों की वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने मार्च में बजट को ठिकाने लगाने की मुराद पूरी नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:40 PM (IST)
आखिरी महीने ठिकाने नहीं लग सकेगा बजट
आखिरी महीने ठिकाने नहीं लग सकेगा बजट

राज्य ब्यूरो, देहरादून

बजट खर्च करने में हीलाहवाली करने वाले महकमों को झटका लगने जा रहा है। बेहद कम बजट खर्च करने वाले महकमों की वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने मार्च में बजट को ठिकाने लगाने की मुराद पूरी नहीं होगी। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा है कि ऐसे महकमों को अंतिम महीने मार्च माह में बजट जारी नहीं किया जाएगा।

दरअसल सरकार बजट का समय रहते सदुपयोग करने की हिदायत महकमों को दे चुकी है। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी महकमों के इस रुख पर नाराजगी जता चुके हैं। इसके बावजूद महकमे सुधरने को तैयार होते नहीं लग रहे हैं। हालत ये है कि ज्यादातर महकमों ने बीते दिसंबर माह तक उन्हें दी गई बजट राशि का 75 फीसद तक भी उपयोग नहीं किया है। बामुश्किल एक दर्जन महकमे ही 75 फीसद से ज्यादा बजट राशि खर्च करने में कामयाब रहे हैं। आखिरी बचे हुए तीन महीनों में बजट की बड़ी राशि का सदुपयोग कैसे होगा, इसे लेकर सरकार भी चिंतित नजर आ रही है। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि बजट का अधिक उपयोग करने की हिदायत महकमों को दी गई है। इनसेट--

31 दिसंबर, 2018 तक महकमेवार बजट खर्च की स्थिति: (बजट आवंटन राशि करोड़ रुपये में, बजट खर्च-फीसद में) आवंटित बजट का 70 फीसद से कम खर्च करने वाले महकमे:

महकमा, बजट आवंटन, बजट खर्च

पीडब्ल्यूडी, 1868.78, 66.63

उच्च शिक्षा, 438.58, 66.74

आपदा प्रबंधन, 442.74, 66.68

चिकित्सा शिक्षा, 339.93, 67.29

आवास, 27.30, 61.35

पंचायती राज, 85.48, 61.92

उद्यान, www.90, 65.93

सैनिक कल्याण, 37.71, 58.04

युवा कल्याण, 27.68, 56.86

श्रम, 121.71, 50.36

सहकारिता, 51.53, 56.25 आवंटित बजट का 70 फीसद से अधिक खर्च करने वाले महकमे:

महकमा, बजट आवंटन, बजट खर्च

स्वास्थ्य, 1320.80, 72.15

माध्यमिक शिक्षा, 6578.65, 73.69

तकनीकी शिक्षा, 335.00, 72.13

वन, 564.07, 76.83

गृह, 2058.71, 70.06

पशुपालन, 218.34, 75.34

एमएसएमई, 91.22, 76.85

कृषि, 770.79, 84.98

पर्यटन, 86.67, 84.16

परिवहन, 59.12, 83.03

ग्राम्य विकास, 94.25, 85.07

ऊर्जा, 161.29, 90.73

शहरी विकास, 151.44, 92.86

सिंचाई, 455.38, 95.29

पेयजल, 601.51, 96.60

आइटी, 29.70, 100

chat bot
आपका साथी