Khel Mahakumbh: बाक्सिंग में अंडर-14 बालक वर्ग में रमेश, अरमान, मयंक, अंश, राहुल, नैतिक सेमीफाइनल में

जिला युवा कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में बुधवार को पवेलियन मैदान में खेल महाकुंभ का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राजपुर रोड विधायक खजानदास ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित भी किया।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:56 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 01:56 PM (IST)
Khel Mahakumbh: बाक्सिंग में अंडर-14 बालक वर्ग में रमेश, अरमान, मयंक, अंश, राहुल, नैतिक सेमीफाइनल में
जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की ताइक्वांडो स्पर्धा में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Khel Mahakumbh जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की बाक्सिंग स्पर्धा में अंडर-14 बालक वर्ग में रमेश, अरमान, मयंक, अंश, राहुल, नैतिक, विपिन, धर्मेंद्र व विवेक ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

जिला युवा कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में बुधवार को पवेलियन मैदान में खेल महाकुंभ का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राजपुर रोड विधायक खजानदास ने किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने कहा कि पढ़ाई क साथ साथ खेल भी जरूरी है। पहले दिन बाक्सिंग व ताइक्वांडो के मुकाबले हुए। बाक्सिंग स्पर्धा के अंडर-17 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में 44-46 किग्रा में धर्मेंद्र व विवेक, 48-50 किग्रा में रोशन व बासित, 50-52 किग्रा में तुषार व प्रांजल ने जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- Women Under 19 ODI Trophy: उत्तराखंड महिला अंडर-19 टीम ने खिताब जीत रचा इतिहास

बालिका वर्ग में 46-48 किग्रा में अंशिका, 48-50 किग्रा में साची व आरती, 52-54 किग्रा में शगुन, 57-60 किग्रा में अदिति चंद व दिव्यांशी ने फाइनल में जगह बनाई। अंडर-14 बालिका वर्ग में 36-38 किग्रा में खुशी व चांदनी, 38-40 किग्रा में तान्या व तानवी, 44-46 किग्रा में अनुष्का व आरची, 50-52 किग्रा में रायना ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें- बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में ट्राफी जीत बढ़ा खिलाड़ियों का मनोबल, जानें- क्या बोले सीएयू के सचिव

वहीं, ताइक्वांडो स्पर्धा में अंडर-14 बालिका वर्ग में 29-33 किग्रा में अनुष्का रावत प्रथम, ममता खत्री दूसरे और वैभवी व खुशी चंद तीसरे स्थान पर रहीं। 37-41 किग्रा में पूनम थापा प्रथम, राधिका नायडू दूसरे और इशिता व प्राची कश्यप तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रकाश चंद्र सती, उप क्रीड़ाधिकारी शवाली गुरुंग, रविंद्र भंडारी, रविंद्र रावत, प्रमोद पांडे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- डच ओपन इंटरनेशनल में अल्मोड़ा के लक्ष्य ने जीता रजत पदक

chat bot
आपका साथी