शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर जम्मू से सेना के विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। पार्थिव शरीर सैनिक सम्मान के साथ मिलि‍ट्री हॉस्पिटल देहरादून लाया जाएगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 12:51 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:37 PM (IST)
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून

देहरादून, जेएनएन। जम्मू -कश्मीर में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर रविवार को सेना के विशेष विमान से देहरादून लाया गया। सोमवार  सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा। 

दून के रहने वाले मेजर चित्रेश बिष्ट शनिवार को आइईडी धमाकेमें शहीद हो गए थे। वर्ष 2010 में भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट मेजर बिष्ट सेना की इंजीनियरिंग कोर में तैनात थे। उनके पिता एसएस बिष्ट सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर हैं। सात मार्च को चित्रेश की  शादी थी और कार्ड भी बंट चुके थे। 

रविवार को हवाई अड्डे पर सेना के अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बादहेलीकॉप्टर से पार्थिव शरीर सैन्य अस्पताल ले जाया गया। शहीद के बड़े भाई नीरज बिष्ट भी रविवार को दून पहुंच गए। वह ब्रिटेन में सिविल इंजीनियर हैं। 

शहादत पर गर्व और हर आंख नम 

28 वर्षीय मेजर चित्रेश की शहादत पर हर कोई गमगीन है।  सेना, पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शहीद के आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया। 

इनमें टिहरी सांसद माला राज्ये लक्ष्मी शाह, पूर्व सांसद तरुण विजय, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, काबीना मंत्री प्रकाश पंत, सुबोध उनियाल, विधायक मनोज रावत, विजय सिंह पंवार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उत्तराखंड सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर एचएस जग्गी, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट, दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा समेत कई लोग शामिल हैं। जबकि सांसद भगत सिंह कोश्यारी व मेजर जनरल (सेनि) भुवन चंद्र खंडूड़ी ने शहीद के पिता से फोन पर बात की। 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में हुए आइईडी विस्फोट में उत्तराखंड का लाल शहीद

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के जांबाज दोनों शहीदों को दी अंतिम विदाई, बाजार रहे बंद

chat bot
आपका साथी