भाजयुमो ने स्मृति वन में किया पौधारोपण

हरेला महोत्सव के तहत ऋषिकेश रेंज के लालपानी बीट में स्थित स्मृति वन में भाजपा युवा मोर्चा ने पौधारोपण अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 03:00 AM (IST)
भाजयुमो ने स्मृति वन में किया पौधारोपण
भाजयुमो ने स्मृति वन में किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

हरेला महोत्सव के तहत ऋषिकेश रेंज के लालपानी बीट में स्थित स्मृति वन में भाजपा युवा मोर्चा ने पौधारोपण अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया।

सोमवार को भाजयुमो के जिला मंत्री व नगर निगम पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने लालपानी ऋषिकेश रेंज में आम, पीपल, जामुन, रुद्राक्ष के पौधारोपण किया। राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रदेश वासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए यह अभियान चलाया गया। इस अवसर पर दायित्वधारी मंत्री कृष्ण कुमार सिघल, भाजयुमो के विधानसभा प्रभारी रोहित बडोला , पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कुसुम कंडवाल, संजय बिष्टआदि मौजूद थे।

प्राथमिक विद्यालय व इंटर कालेज में किया पौधारोपण

हरेला पर्व के तहत गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढालवाला में आम, अमरूद, जामुन, अनार के पौधों का रोपण किया गया। समिति के अध्यक्ष आशाराम व्यास व संगठन मंत्री सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि समिति आने वाले दिनों मे हरेला पर्व के अंतर्गत शहर विभिन्न विद्यालयों में पौधारोपण करेगी। इस अवसर पर घनश्याम नौटियाल ,धनीराम बिजोला, अमन भंडारी व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुनीता झिल्डियाल आदि मौजूद थे। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में हरेला पर्व के तहत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कार्यालय स्टाफ ने फलदार, औषधीय व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाशंकर विश्वकर्मा ,श्यामसुंदर रयाल, विजय पाल सिंह, सूरज मणि, सुशील सैनी, ललित मोहन जोशी,हेतराम विद्यार्थी, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी