भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का उत्तराखंड दौरा तय, चमोली और रुद्रपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे

जेपी नड्डा का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा तय हो गया है। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित पार्टी की टोली बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के साथ ही चुनाव के दृष्टिकोण से आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 09:45 AM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 09:45 AM (IST)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का उत्तराखंड दौरा तय, चमोली और रुद्रपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का उत्तराखंड दौरा तय।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा तय हो गया है। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित पार्टी की टोली बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के साथ ही चुनाव के दृष्टिकोण से आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विमर्श किया गया। इस बात पर भी जोर दिया गया कि चुनाव की दृष्टि से संचालित हो रहे कार्यक्रमों में कहीं कोई कमीबेशी न रहने पाए। कौशिक ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के संबंध में बैठक में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 15 नवंबर को देहरादून में सैनिक सम्मान यात्रा में शामिल होने के बाद चमोली जिले के लिए रवाना हो जाएंगे।

वहां जनसभा को संबोधित करने के बाद नड्डा अल्मोड़ा जाएंगे। अगले दिन 16 नवंबर को वह रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के अन्य कार्यक्रम भी निर्धारित किए जा रहे हैं। कौशिक के मुताबिक जल्द ही विभिन्न जिलों में पार्टी के केंद्रीय नेता व मंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री व पार्टी पदाधिकारी भी जगह-जगह छोटी-बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे।

स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य 15 दिसंबर तक हों पूरे: सीएस

मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लक्ष्य को 15 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सचिवालय में इन दोनों योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों को निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन को स्वीकृत करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन आवेदनों को छोटी-छोटी त्रुटियां दूर कर किया जा सकता है, उन्हें जल्द निस्तारित किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि आवेदनों के निस्तारण को ठोस मैकेनिज्म तैयार किया जाए। मैदानी क्षेत्रों में प्रत्येक माह एवं पर्वतीय जिलों में प्रत्येक दो महीने में उद्योग मित्र बैठक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के लिए बैंक ऋण चुकाने का समय 15 साल निर्धारित किया गया है, उनके लिए पांच से सात साल के लिए ही ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने बैंकों को इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए, ताकि आवेदक योजनाओं का लाभ लेने को प्रोत्साहित हों। इस अवसर पर सचिव अमित नेगी, उद्योग महानिदेशक रोहित मीणा समेत सभी जिलों के जिलाधिकारी व बैंक अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल बोले, जनता जानती है हरीश रावत के कार्यकाल की हकीकत

chat bot
आपका साथी