प्रभात फेरी निकाल बाबासाहेब को किया याद

डॉ. भीमराव आंबेडकर का 130 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच की ओर से शहर मे प्रभात फेरी निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 09:31 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 09:31 PM (IST)
प्रभात फेरी निकाल बाबासाहेब को किया याद
प्रभात फेरी निकाल बाबासाहेब को किया याद

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : डॉ. भीमराव आंबेडकर का 130 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच की ओर से शहर मे प्रभात फेरी निकाली गई। उसके बाद रेलवे रोड स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल जाटव ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए काम किया। हमें उनके पद चिह्नों पर चलना होगा। इस अवसर सुनील गोस्वामी, जतिन जाटव, कुनकुन साहनी, रमेश राम, बालचंद, सरदार त्रिलोक सिंह आदि थे। उधर, बाबासाहेब के अनुयायियों ने उनके जन्मदिवस पर बापू ग्राम पंचायत घर से चेतना यात्रा निकाली। संत शिरोमणि रविदास मंदिर होते हुए यात्रा आंबेडकर चौक पहुंची। यहां बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद यात्रा रेलवे रोड, नटराज चौक होते हुए आइडीपीएल आंबेडकर वाचनालय पहुंची। यहां गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने बाबा साहेब की आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉ.कदम सिंह बालियान,भारत भूषण, कुलदीप कुमार,श्याम सिंह, प्रदीप कुमार, ओम सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, मुनिकीरेती स्थित खारास्त्रोत में डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्र्यापण कर उन्हे भावपूर्ण नमन किया गया। वहीं, भाजयुमो प्रदेश सह संयोजक प्रकांत कुमार के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकत्र्ता आंबेडकर चौक पर एकत्रित होकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने मानव जाति को एक ऐसा संविधान दिया है, जिसमें समाज में खड़ा अंतिम पंक्ति का व्यक्ति भी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकता है। इस अवसर पर अक्षय खैरवाल, आनंद शर्मा आदि उपस्थित रहे। उधर, भाजपा के कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की। जिसमें वरिष्ठ नेता इंद्र कुमार गोदवानी, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, कपिल गुप्ता उपस्थित थे। उधर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बुधवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत की अगुवाई में संस्थान के अधिकारियों, चिकित्सकों व फैकल्टी सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में डीन एकेडमिक प्रो मनोज गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी.के. बस्तिया आदि मौजूद थे।

--------------------

बाबा भीमराव आंबेडकर का अर्पित की श्रद्धांजलि

डोईवाला : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर कांग्रेस, भाजपा व विभिन्न सगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भानियावाला में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि बाबा साहेब को देश के लिए अहम योगदान है। इस मौके पर गोपाल शर्मा, आरिफ अली आदि मौजूद रहे। उधर, माजरीग्रांट भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील कुमार ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। उधर, किसान नेता सुरेन्द्र खालसा ने कहा कि हमें बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। इस मौके पर अमरजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। थानों में पूर्व प्रमुख प्रभु लाल बहुगुणा, जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। उधर, डोईवाला भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल की अध्यक्षता में भाजपा नेता संपूर्ण सिंह रावत, वेद प्रकाश कंडवाल ने कहा कि हमें बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करना होगा। वही, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव फुरकान अहमद कुरेशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बाबा भीमराव आंबेडकर को याद किया गया।

chat bot
आपका साथी