यमुना क्षेत्र में नियमित होगी चिड़ियों की गिनती

विकासनगर रविवार को वन संरक्षक यमुनावृत अमित वर्मा ने उत्तराखंड के पहले रामसर साइट में प्रवासी पक्षियों को देखा। इस दौरान उन्होंने पक्षियों की नियमति गणना कराने की बात भी कही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:52 PM (IST)
यमुना क्षेत्र में नियमित होगी चिड़ियों की गिनती
यमुना क्षेत्र में नियमित होगी चिड़ियों की गिनती

संवाद सहयोगी, विकासनगर: रविवार को वन संरक्षक यमुनावृत अमित वर्मा ने उत्तराखंड के पहले रामसर साइट आसन नमभूमि में प्रवासी पक्षियों को देखा। उन्होंने पक्षियों की मौजूदा संख्या और नमभूमि क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि परिदों की संख्या में कमी आना परेशानी की बात नहीं है, लेकिन यह कमी यदि निरंतर बनी रही तो इस पर विचार करना होगा। उन्होंने यमुना क्षेत्र में पक्षियों की नियमित गणना कराने की बात भी कही।

आसन नमभूमि में प्रवासी पक्षियों की जानकारी लेने आए वन संरक्षक यमुनावृत अमित वर्मा ने कहा कि वन विभाग चिड़ियों की गणना के काम को नियमित करने की तैयारी कर रहा है। इस योजना के मुताबिक पूरे यमुना क्षेत्र में दिखाई देने वाले प्रवासी व अप्रवासी पक्षियों की एक साल में दो बार विधिवत गणना कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आसन नमभूमि में इस बार विदेशी पक्षियों विशेषकर सुर्खाब की कम संख्या को नकारात्मक रूप से नहीं देखा जाना चाहिए। क्षेत्र में डाकपत्थर बैराज, आसन व यमुना नदी के कई स्थानों पर प्रवासी पक्षी अपना डेरा जमाते हैं, इसलिए आसन नमभूमि में प्रवासी पक्षियों की कम संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। यदि यह कमी कई वर्षों तक निरंतर आती है तो फिर यह परेशानी की बात हो सकती है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से पक्षियों को लेकर पूरी संवेदनशीलता बरती जा रही है। जिन क्षेत्रों में पक्षी प्रवास को आते हैं, उनकी सुरक्षा को वन टीम रात दिन सक्रिय रहती है। बर्ड वाचिग के दौरान रेंजर आसन राजेंद्र हिग्वाण, वन दारोगा प्रदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी