उत्तराखंड में देर रात अफसरशाही में हुआ बडा फेरबदल, 35 के बदले पदभार; जानिए किसे कौन सा जिम्मा

जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर समेत 35 आइएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शासन ने जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर का जिम्मा आइएएस युगल किशोर पंत को सौंपा है। वर्तमान जिलाधिकारी रंजना को अपर सचिव पर्यटन नागरिक उड्डयन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा की जिम्मेदारी दी गई है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:37 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:37 AM (IST)
उत्तराखंड में देर रात अफसरशाही में हुआ बडा फेरबदल, 35 के बदले पदभार; जानिए किसे कौन सा जिम्मा
उत्तराखंड में देर रात अफसरशाही में हुआ बडा फेरबदल, 35 के बदले पदभार।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में शासन ने जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर समेत 35 आइएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शासन ने जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर का जिम्मा आइएएस युगल किशोर पंत को सौंपा है। वर्तमान जिलाधिकारी रंजना को अपर सचिव पर्यटन, नागरिक उड्डयन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा की जिम्मेदारी दी गई है। मंडलायुक्त कुमाऊं सुशील कुमार को मंडलायुक्त गढ़वाल बनाया गया है। अभी मंडलायुक्त कुमाऊं की जिम्मेदारी किसी को नहीं सौंपी गई है। सचिव हरबंश सिंह चुघ के सेवानिवृत्त होने के कारण उनके सभी पदभार वापस ले लिए गए हैं।

शासन द्वारा देर रात जारी तबादला सूची के अनुसार अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के पदभार में इजाफा करते हुए उन्हें ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से राज्य संपत्ति व सूचना प्रौद्योगिकी का जिम्मा वापस लिया गया है। सचिव अमित नेगी से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी वापस लेते हुए सचिव सूचना प्रौद्योगिकी की नई जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को मुख्य परियोजना निदेशक यूजीवीएस का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। सचिव शैलेश बगोली को सचिव आबकारी का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। सचिव नितेश कुमार झा को सचिव तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। सचिव सचिन कुर्वे से आबकारी विभाग वापस लेते हुए ग्रामीण निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से चुनाव के दृष्टिगत वित्त, ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा का जिम्मा वापस लिया गया है। सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम से सचिव राजस्व का दायित्व वापस लिया गया है।

सचिव विजय कुमार यादव को परियोजना निदेशक उत्तराखंड वर्क फोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। आयुक्त कुमाऊं सुशील कुमार को आयुक्त गढ़वाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवस्थानम बोर्ड का जिम्मा दिया गया है। आयुक्त गढ़वाल का पदभार देख रहे आइएएस रविनाथ रमन को सचिव राजस्व का पदभार दिया गया है। सचिव डा रणजीत सिन्हा से सचिव परिवहन का जिम्मा वापस लिया गया है। सचिव चंद्रेश कुमार यादव को श्रम एवं अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को राज्य संपत्ति विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आइएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी से तकनीकी शिक्षा व आयुक्त परिवहन का पदभार वापस लेते हुए सचिव परिवहन का दायित्व दिया गया है। अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव को परियोजना प्रबंधक यूडीआरपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर सचिव इकबाल अहमद को परियोजना निदेशक यूजीवीएस का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है।

अपर सचिव रणवीर चौहान से आयुक्त आबकारी का पदभार वापस लेते हुए अपर सचिव संस्कृति, धर्मस्व तथा आयुक्त परिवहन का जिम्मा दिया गया है। अपर सचिव नितिन भदौरिया को आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। अपर सचिव स्वाति भदौरिया से अपर सचिव नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया को अपर सचिव लोक निर्माण का दायित्व दिया गया है।

अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत से समाज कल्याण का जिम्मा वापस लेकर अपर सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी से अल्पसंख्यक कल्याण का जिम्मा वापस लेते हुए बाल विकास एवं सामान्य प्रशासन का पदभार दिया गया है। पीसीएस राजेंद्र कुमार से निदेशक समाज कल्याण का पदभार वापस लेते हुए अपर सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्य कल्याण का जिम्मा दिया गया है। बाध्य प्रतीक्षारत बीएस फिरमाल को निदेशक समाज कल्याण का दायित्व दिया गया है। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी को निदेशक पंचायती राज का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है।

पीसीएस चंद्र सिंह धर्मशक्तू को अपर सचिव समाज कल्याण व आयुक्त निशक्तजन का पदभार दिया गया है। पीसीएस विनोद गिरी गोस्वामी से परियोजना निदेशक उत्तराखंड वर्क फोर्स डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट का जिम्मा वापस लिया गया है। पीसीएस प्रकाश चंद्र दुम्का से प्रभारी सचिव सूचना आयोग का पदभार वापस लेकर सचिव रेरा का जिम्मा सौंपा गया है। पीसीएस बंशी लाल राणा को सचिव सूचना आयोग देहरादून का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। पीसीएस श्याम सिंह राणा को स्टाफ अफसर अध्यक्ष राजस्व परिषद का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में जल्द होंगे पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं में फेरबदल, पढ़ि‍ए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी