राष्ट्रीय सुब्रतो कप: बंगलूरु, वाराणसी, तिंशुखिया व हैदराबाद सेमीफाइनल में पहुंचे

केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबाल प्रतियोगिता में बंगलूरु वाराणसी तिंशुखिया व हैदराबाद ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 01:22 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 01:22 PM (IST)
राष्ट्रीय सुब्रतो कप: बंगलूरु, वाराणसी, तिंशुखिया व हैदराबाद सेमीफाइनल में पहुंचे
राष्ट्रीय सुब्रतो कप: बंगलूरु, वाराणसी, तिंशुखिया व हैदराबाद सेमीफाइनल में पहुंचे

देहरादून, जेएनएन। केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबाल प्रतियोगिता में बंगलूरु, वाराणसी, तिंशुखिया व हैदराबाद ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

केवि एफआरआइ में शुक्रवार को अंडर-17 आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला जयपुर और बंगलूरु के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें बंगलूरु ने जयपुर को 2-0 से हराया। बंगलूरु के लिए प्रणव ने 22वें व रिशांत ने 44वें मिनट में गोल दागे। 

दूसरा क्वार्टर फाइनल वाराणसी और एर्नाकुलम के बीच खेला गया। इसमें वाराणसी ने 2-1 से जीत दर्ज की। टीम के लिए अरबाज अली और सन्नी मिंज ने गोल दागे। तीसरा क्वार्टर फाइनल तिंशुखिया और चंडीगढ़ के बीच खेला गया। इसमें तिंशुखिया ने चंडीगढ़ को 1-0 से हराया। चौथा मुकाबला हैदराबाद और भोपाल के बीच खेला गया। जिसमें हैदराबाद ने 1-0 से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबाल में देहरादून, भोपाल, गुरुग्राम और जबलपुर की जीत

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुब्रतो कप के अंडर-17 फुटबाल में देहरादून का जीत से आगाज 

यह भी पढ़ें: टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी में राइजिंग स्टार ने विकासनगर वारियर्स को हराया

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी