छात्रों ने वनाग्नि से सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, ऋषिकेश: वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत वन विभाग की ऋषिकेश रेंज ने श्री भरत म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Feb 2018 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 05 Feb 2018 07:31 PM (IST)
छात्रों ने वनाग्नि से सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
छात्रों ने वनाग्नि से सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, ऋषिकेश: वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत वन विभाग की ऋषिकेश रेंज ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ नगर में जागरूकता रैली निकाली। छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को जंगलों की आग से सुरक्षा के लिए जागरूक किया।

सोमवार को वन विभाग की ऋषिकेश रेंज द्वारा वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित रैली का शुभारंभ रेंज अधिकारी आरपीएस नेगी ने नटराज चौक से किया। इस मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों और श्री भरत मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली जागरुकता रैली निकाली। छात्र हाथों पर तख्तियां और नारों के माध्यम से वनों को आग से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करते दिखे। रैली नटराज चौक शुरू हुई और शहर की मुख्य गलियों से होकर रेंज कार्यालय में समाप्त हुई। इस मौके पर रेंज अधिकारी आरपीएस नेगी ने छात्रों को आग से बचाने के तरीके बताएं। कहा कि गर्मियों के मौसम में अग्नि घटनाओं की आशंका अधिक बनी रहती है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से जंगलों में माचिस की तिल्ली नहीं फेंकने और धूम्रपान न करने की अपील है। उन्होंने कहा कि जंगलों में धूम्रपान से ही सबसे अधिक आग लगने का खतरा बना रहता है। इस मौके पर वन दरोगा सुनील रावत, वन दरोगा रामपाल, वन रक्षक मंसाराम, रामबहादुर, शिवराज आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी