बोर्ड में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:11 PM (IST)
बोर्ड में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
बोर्ड में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के आलोक रतूड़ी ने 95.6 प्रतिशत तथा हाईस्कूल में कृति गौड़ ने 92.2 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आलोक रतूड़ी सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते है उन्होंने एनडीए की लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। कृति गौड़ भविष्य में भारतीय पुलिस सेवा के माध्यम से देश एवं समाज की सेवा करना चाहती है। विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, अक्षत चौहान आदि उपस्थित थे।

उधर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आवास विकास में आयोजित कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छह छात्रों को 10-10 हजार रुपये देने और सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की टापर सताक्षी गुप्ता को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। सम्मानित होने वाले छात्रों में अर्पिता बड़थ्वाल, सौरव बड़थ्वाल, तनीषा, ज्योति रावत, अभिनव, पीयूष भटट्, राहुल यादव, रोहित झा आदि शामिल रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, नंदकिशोर भट्ट, सतीश चौहान, शिशुपाल सिंह रावत उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी