ग्रामीणों को जागरूक करने चकराता पहुंची सिविल जज

चकराता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और सिविल जज नेहा कुशवाहा ने चकराता क्षेत्र के मोहना पंचायत समेत आसपास के कुछ अन्रू गांवों का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:37 PM (IST)
ग्रामीणों को जागरूक करने चकराता पहुंची सिविल जज
ग्रामीणों को जागरूक करने चकराता पहुंची सिविल जज

संवाद सूत्र, चकराता: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और सिविल जज नेहा कुशवाहा ने चकराता क्षेत्र के डाकरा व मोहना पंचायत समेत आसपास के कुछ अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीण जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीकाकरण कराने को कहा।

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज नेहा कुशवाहा ने जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर के चकराता प्रखंड से जुड़े आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाकर स्थानीय जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को 18 से 44 वर्ष की आयु वाले युवा नागरिकों को तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान में वैक्सीनेशन के लिए आरोग्य सेतु एप व कोविन एप पर आनलाइन पंजीकरण कर स्लॉट बुक करने की जानकारी दी। कहा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चलने से जौनसार के कुछ गांवों में इसका प्रकोप बढ़ रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए ग्रामीणों को सरकार की गाइड लाइन, कोविड-19 के नियमों का पालन करने को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, भीड़-भाड़ से दूर रहने, साफ स्वच्छता का विशेष ध्यान देन और जरुरी सावधानी बरतने को कहा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कोरोना को हराने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। इसको लेकर किसी प्रकार की लापरवाही जीवन पर भारी पकड़ सकती है। महामारी से बचने के लिए सर्तक व सावधान रहना बेहद जरुरी है।

chat bot
आपका साथी