अटल आदर्श विद्यालयों में सीएसआर से होगी फर्नीचर की व्यवस्था

प्रदेश में चयनित किए गए 174 अटल आदर्श विद्यालयों में फर्नीचर अतिरिक्त शौचालयों के निर्माण समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉंसिबिलिटी के तहत औद्योगिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं से मदद ली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:05 AM (IST)
अटल आदर्श विद्यालयों में सीएसआर से होगी फर्नीचर की व्यवस्था
अटल आदर्श विद्यालयों में सीएसआर से होगी फर्नीचर की व्यवस्था

राज्य ब्यूरो, देहरादून

प्रदेश में चयनित किए गए 174 अटल आदर्श विद्यालयों में फर्नीचर, अतिरिक्त शौचालयों के निर्माण समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉंसिबिलिटी के तहत औद्योगिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं से मदद ली जाएगी। साथ ही इन विद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की व्यवस्था के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

प्रदेश सरकार अटल आदर्श विद्यालय योजना पर काम कर रही है। प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो राजकीय इंटर कॉलेजों को इसके लिए चिह्नित करने का निर्णय लिया गया था। शिक्षा विभाग की ओर से उन विद्यालयों को इस योजना में लिया जा रहा है, जिनके पास भूमि और भवन की पर्याप्त व्यवस्था है। इस वजह से 195 के स्थान पर 174 विद्यालयों का चयन हो पाया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिक्षा महकमे की जल्द बैठक लेकर इस योजना को अंतिम रूप देंगे।

शिक्षा मंत्री अरविंद पाडेय ने बताया कि इस योजना में सरकारी विद्यालयों का चयन किया गया है। इन विद्यालयों के लिए पदों का विधिवत सृजन हो चुका है। इन्हें आदर्श विद्यालयों का रूप देने को फर्नीचर, लघु निर्माण, कंप्यूटर व अवस्थापना निर्माण मदों में बजट में वृद्धि का प्रस्ताव है। अच्छी बात ये है कि इन सभी विद्यालयों में सूचना संचार तकनीकी व स्मार्ट क्लास की व्यवस्था समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से हो सकेगी। साथ ही फर्नीचर की व्यवस्था के लिए स्वयंसेवी संस्था हंस फाउंडेशन की मदद ली जाएगी। इस संबंध में संस्था को विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी