विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लगवाया कविड-19 का दूसरा टीका

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुंच कर अपनी पत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के साथ कोविड-19 टीके की दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टीका लेने के लिए पात्र सभी लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 02:05 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 02:05 PM (IST)
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लगवाया कविड-19 का दूसरा टीका
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लगवाया कविड-19 का दूसरा टीका।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुंच कर अपनी पत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के साथ कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सभी पात्र नागरिकों से जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने की अपील की।विधानसभा अध्यक्ष ने 31 मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (एनटीएजीआइ) के द्वारा नई एडवाइजरी के बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज को पहली डोज के बाद 4-8 हफ्ते के अंतराल पर लगाने का सुझाव दिया गया है। इससे पहले यह अंतराल 4-6 हफ्तों का था। उन्होंने टीका के लिए सभी पात्र लोगों से 'कोविन डॉट जीओवी डॉट इन' पर पंजीकरण कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित और कारगर है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए प्रदेशवासियों से अपील की है कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें आवश्यक रूप से मास्क एवं शारीरिक दूरी बनाकर रखें एवं हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहे। उन्होंने कहा कि सतर्कता में ही बचाव है एवं तभी हम प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से बचा सकते हैं।

मुनिकीरेती पुलिस को दिया फेस शील्ड सुरक्षा कवच

कोरोना संक्रमण के खिलाफ फ्रंट लाइन पर खड़े होकर काम करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए रोटरी क्लब ऋषिकेश सेंट्रल मददगार बन कर सामने आया है। क्लब की ओर से पुलिस को सुरक्षा कवच के रूप में एक सौ फेस शिल्ड उपलब्ध कराए गए हैं।कोरोना संक्रमण काल में विभिन्न संस्थाएं अपने अपने स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रही है। रोटरी क्लब ऋषिकेश सेंट्रल ने नगर निगम के पर्यावरण मित्रों को फेस शील्ड उपलब्ध कराने के बाद मुनिकीरेती में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए एक सौ फेस शील्ड उपलब्ध कराए हैं। 

क्लब के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार और अन्य पदाधिकारियों ने थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी को फेस शील्ड के साथ मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराएं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने संस्था की ओर से इस सहयोग पर साधुवाद देते हुए कहा कि पुलिस 24 घंटा कोरोना संक्रमण के खिलाफ आम नागरिक की सुरक्षा में तत्पर है। मिशन हौसला के तहत सभी जगह पुलिस आगे बढ़कर काम कर रही है। इस मौके पर क्लब के सचिव संजय सकलानी, कोषाध्यक्ष विकास गर्ग, देवदत्त अग्रवाल, संजय पंवार, शिवम गेरा, राजीव गावड़ी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-ऋषिकेश और हल्द्वानी में कोविड केयर अस्पताल को 20 करोड़ रुपये जारी

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी