उत्‍तराखंड के किसान कभी भी और कहीं भी बेच सकेंगे अपनी कृषि उपज, सरकार ने पारित किया विधेयक

केंद्र सरकार के कृषि सुधार विधेयकों की भांति राज्य सरकार ने भी उत्तराखंड में खेती-किसानी को नए कलेवर में निखारने को कमर कसी है। किसानों को भी कृषि उपज को कभी भी और कहीं भी बेचने की आजादी है। संविदा खेती को कानूनीजामा पहनाने की दिशा में कदम बढ़ाए गए।

By Edited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:10 PM (IST)
उत्‍तराखंड के किसान कभी भी और कहीं भी बेच सकेंगे अपनी कृषि उपज, सरकार ने पारित किया विधेयक
अब किसानों को भी अपनी कृषि उपज को कभी भी और कहीं भी बेचने की आजादी है।

देहरादून, राज्य ब्यूरो। केंद्र सरकार के कृषि सुधार विधेयकों की भांति राज्य सरकार ने भी उत्तराखंड में खेती-किसानी को नए कलेवर में निखारने को कमर कसी है। अब किसानों को भी अपनी कृषि उपज को कभी भी और कहीं भी बेचने की आजादी है। इसके साथ ही संविदा खेती को कानूनीजामा पहनाने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। इस कड़ी में सरकार ने बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र में उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (प्रोत्साहन एवं सुविधा) व उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन संविदा खेती और सेवाएं (प्रोत्साहन एवं सुविधा) विधेयक पारित कराए। पहले इस संबंध में अध्यादेश लाए गए थे।

उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (प्रोत्साहन एवं सुविधा) के अधिनियम बन जाने के बाद राज्य में कृषि उपज और पशुधन को भौगोलिक दृष्टि से बाधामुक्त व्यापारिक लेन-देन की आजादी मिल जाएगी। यानी किसान अपनी उपज को कहीं भी बेचने को स्वतंत्र होंगे। इसके साथ ही नवीन तकनीकी को अपनाकर व्यापारिक गतिविधियों और मूल्य निर्धारण तंत्र में पारदर्शिता बढ़ाने पर जोर दिया गया है। प्रतिस्पर्धात्मक विपणन, कृषि प्रसंस्करण और विपणन अवसंरचनाओं के विकास के लिए निवेश को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। जगह-जगह मंडियों की स्थापना, ई-व्यापार, व्यापार का विनियमन, राज्य कृषि विपणन बोर्ड का गठन जैसे अन्य कई कदम उठाए गए हैं। वहीं, सदन में पारित उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन संविदा खेती और सेवाएं (प्रोत्साहन एवं सुविधा) विधेयक के अधिनियम बनने पर सूबे में संविदा खेती को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Unlock 4.0 के दूसरे चरण में अंतरराज्यीय परिवहन खोलने के लिए उत्तराखंड सरकार तैयार, इन राज्‍यों के लिए चलेंगी बसें

अब अगर खेत और बागान दूसरों को कृषि और बागवानी के लिए दिए जाते हैं तो इसे कानूनीजामा पहनाया जाएगा। बंजर हो चुकी कृषि भूमि को भी लीज पर सामूहिक खेती को दिया जा सकेगा। साथ ही क्लस्टर आधार पर सामूहिक खेती के लिए खेत लीज पर दिए जा सकेंगे। संविदा खेती के लिए करार करने वाले व्यक्तियों, फार्मों द्वारा किसानों को खाद-बीज समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 6.37 लाख श्रमिकों ने भुगता लॉकडाउन का खामियाजा, जानें- औद्योगिक इकाइयों की स्थिति

chat bot
आपका साथी