देहरादून: जिलाधिकारी की सख्ती, बदली आपदा परिचालन केंद्र की व्यवस्था; इन नंबरों पर दें आपदा की सूचना

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार की सख्ती के बाद जिला आपदा परिचालन केंद्र की व्यवस्था में फेरबदल कर दिया गया है। अब यहां रैंडम आधार पर कार्मिकों की ड्यूटी लगाने की जगह एक निश्चित समय के लिए कार्मिकों की तैनाती शुरू कर दी गई है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 02:01 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 02:01 PM (IST)
देहरादून: जिलाधिकारी की सख्ती, बदली आपदा परिचालन केंद्र की व्यवस्था; इन नंबरों पर दें आपदा की सूचना
जिलाधिकारी की सख्ती, बदली आपदा परिचालन केंद्र की व्यवस्था। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, देहरादून। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार की सख्ती के बाद जिला आपदा परिचालन केंद्र की व्यवस्था में फेरबदल कर दिया गया है। अब यहां रैंडम आधार पर कार्मिकों की ड्यूटी लगाने की जगह एक निश्चित समय के लिए कार्मिकों की तैनाती शुरू कर दी गई है। नई व्यवस्था के तहत आठ कार्मिक तैनात किए गए हैं और इनके नाम व मोबाइल नंबर नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति जरूरत पडऩे पर इनसे सीधे भी संपर्क कर सकता है।

जिलाधिकारी ने 21 जुलाई को आपदा परिचालन केंद्र का निरीक्षण किया था। उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए कार्मिकों को निर्देश जारी किए थे। इस क्रम में ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए आठ कार्मिकों को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे, दोपहर दो से रात्रि 10 बजे व रात्रि 10 से सुबह छह बजे तक की शिफ्ट में तैनात किया गया है। सभी कार्मिकों को किसी भी तरह की सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया देने व आपदा प्रबंधन में जुटे कार्मिकों के साथ समन्वय बनाने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने अपील की है कि किसी भी तरह की आपदा की सूचना केंद्र के दूरभाष नंबर व टोल फ्री नंबर पर तत्काल दी जाए।

इन नंबरों पर दें सूचना

01352726066, 2626066

ट्रोल फ्री नंबर-1077

यह कार्मिक किए गए तैनात

सुबह छह से दोपहर दो बजे

बालम सिंह नेगी, अपर सहायक अभियंता, पेयजल निगम (मो. 9456391448)

पिंकी जयसवाल, अवर अभियंता, ऊर्जा निगम (मो. 9536090706)

अनिल बिजल्वाण, अपर सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग (मो. 9997188733)

सौरभ जोशी, अनुसेवक, लोनिवि (9634511757)

दोपहर दो से रात्रि 10 बजे तक

अपर सहायक अभियंता, पेयजल निगम (मो. 9634783804)

नरेंद्र बहुगुणा, सहायक अभियंता, ऊर्जा निगम (मो. 9058600126)

सचिन, कनिष्ठ सहायक, लोनिवि (मो.8979504016)

रात्रि 10 से सुबह छह बजे तक

गुड्डू चौहान, लाइनमैन (मो. 8077916162)

यह भी पढ़ें- सदर कार्यालय पहुंचे डीएम, कार्मिकों की लगाई परेड; पंजिका में उपस्थिति दर्ज न किए जाने पर जताई नाराजगी

chat bot
आपका साथी