बरेली:: स्मैक तस्करी में बरेली के तीन युवक गिरफ्तार

विकासनगर कोतवाली विकासनगर पुलिस ने पछवादून में मादक पदार्थ की सप्लाई करने आ रहे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफतार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:48 AM (IST)
बरेली:: स्मैक तस्करी में बरेली के तीन युवक गिरफ्तार
बरेली:: स्मैक तस्करी में बरेली के तीन युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली विकासनगर पुलिस ने पछवादून में मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मूल रूप से बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपितों के पास से दो सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई, पुलिस ने तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। ड्रग सप्लाई करने वाले इस गिरोह के सरगना समेत सात सदस्यों को अब तक गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।

कोतवाली पुलिस ने 13 व 19 जून को मादक पदार्थों की तस्करी में तीन आरोपितों को पकड़ा था। उनसे की गई पूछताछ में जिस नेटवर्क का पता चला उसे तोड़ने के लिए पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी। सोमवार की रात में पुलिस को सूचना मिली कि जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश के तीन युवक स्मैक लेकर मारुति कार से विकासनगर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीडी उनियाल के निर्देश पर कोतवाल प्रदीप सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित हुई। इसमें डाकपत्थर इंचार्ज हिमानी चौधरी, सिपाही धर्मेंद्र बिष्ट, सचिन, संदीप कुमार, रविद्र चौहान, नरेंद्र कुमार आदि ने जगह-जगह चेकिग शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र से टीम ने मारुति कार सवार तीन आरोपितों मोनीश पुत्र मेहरउद्दीन निवासी विजामऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली, वकील अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी तीलियापुर थाना फतेहगंज जिला बरेली व मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद शहीद निवासी मैसपुर थाना सीबीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश को दो सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तस्करों के नेटवर्क को काफी हद तक तोड़ने में कामयाब रही।

-------------------

पुलिस के जाल में फंसते गए एक के बाद एक तस्कर

विकासनगर: दरसअल कोतवाली की पुलिस ने 13 जून को इस गिरोह की जीवनगढ़ निवासी शमशीदा पत्नी सलीम निवासी जीवनगढ़ को छह ग्राम स्मैक व 16 हजार रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ पर उसने बताया था कि अहसान उर्फ सोनू पुत्र कयूम निवासी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उसे स्मैक लाकर बेचने को देता है। पुलिस ने इस सूचना पर 14 जून को अहसान और उसके साथी शुभम पुत्र विनोद निवासी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को 11.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि शेखर पुत्र राजू श्रीवास्तव निवासी फरीदपुर मोहल्ला महादेव थाना फरीदपुर जिला बरेली उसे स्मैक सप्लाई करने के लिए देता है। कोतवाली पुलिस ने जाल बिछाकर 19 जून को शेखर को भी 55 ग्राम स्मैक व 16500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार शेखर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसे बरेली में स्मैक मोनीश, वकील अहमद और मोहम्मद अनीस निवासी बरेली उपलब्ध कराते हैं। स्मैक तस्करों का पूरा नेटवर्क तोड़ने के लिए कोतवाली पुलिस ने चेकिग के दौरान तीनों शातिरों मोनीश, वकील अहमद और मोहम्मद अनीस को भी पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपितों की कार सीज कर दी है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का नेटवर्क तोड़कर अभी तक सात आरोपित पकड़े हैं, जिनके पास से कुल 272.5 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर एकत्र किए गए 31500 रुपये बरामद किए गए हैं। नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपितों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी