लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें मेधावी छात्र-छात्राएं: खाली

विकासनगर सहसपुर स्थित श्रीगुरु रामराय इंटर कालेज में मेधावी छात्र व आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:45 PM (IST)
लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें मेधावी छात्र-छात्राएं: खाली
लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें मेधावी छात्र-छात्राएं: खाली

जागरण संवाददाता, विकासनगर: सहसपुर स्थित श्रीगुरु रामराय इंटर कालेज में मेधावी छात्र व आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अपर निदेशक माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा एसपी खाली ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें, तभी बेहतर करियर बन सकेगा। छात्र छात्राओं को और अधिक मेहनत कर सफल होने और आदर्श छात्र बनने के मूल मंत्र दिए। कहा कि जीवन में सफलता के लिए पढ़ाई के प्रति जुनून चाहिए। साथ ही लक्ष्य निर्धारित करने से पढ़ाई का ज्यादा प्रतिफल मिलता है। इस दौरान कक्षा दसवीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं और उत्कृष्ट सेवा के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि अपर निदेशक माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा खाली ने छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए। समारोह में ऐसे आदर्श शिक्षकों, जिन्होंने समाज में पूर्ण समर्पण के साथ छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनको शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रघुराज सिंह, प्रतिभा पाठक, दमयंती परंदियाल, महावीर मेहता, चंचल बब्बर, सेवानिवृत्त शिक्षक महावीर चौधरी, सहेंद्र पाल, रामचरण बौंटियाल, मोहम्मद यामीन, धारा सिंह शामिल रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की। समारोह में पछवादून निवासी संगीतकार विजय थपलियाल ने अपने भजनों से समा बांधा। कालेज के प्रधानाचार्य रविद्र सैनी के विद्यालय हित में किए जा रहे प्रयास की सराहना की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी सहसपुर पंकज शर्मा ने छात्र छात्राओं को विद्यालय में मौजूद संसाधनों का भरपूर प्रयोग करने को कहा। प्रवक्ता जयंत कुमार के संचालन में चले समारोह में उप प्रधानाचार्य आलोक बिजल्वाण, अलका, हेमा, विभा, आशीष कंडवाल, इनायत अली, सुरेंद्र मदान, सत्यपाल चौहान, आभा, नीलम, अर्चना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी