नर्सिंग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

उत्तराखंड में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में दाखिले के लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय 26 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।

By Edited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 11:33 AM (IST)
नर्सिंग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू
नर्सिंग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा तीन और चार अक्टूबर को होगी। जिसके लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय 26 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 22 सितंबर तक आवेदन कर पाएंगे।

विवि के कुलपति डॉ. हेमचंद्र ने कहा कि एएनएम और जीएनएम की प्रवेश परीक्षा तीन अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जबकि बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा चार अक्टूबर को होगी। प्रवेश पत्र 24 सितंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में राज्य कोटे की नर्सिंग और पैरामेडिकल से संबंधित सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। निजी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों में 50 प्रतिशत सीटें राज्य कोटे की हैं, जिनका विवरण प्राप्त नहीं हुआ है।

परीक्षा केंद्र के देने होंगे तीन विकल्प

प्रत्येक अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र में न्यूनतम तीन परीक्षा केंद्रों का विकल्प भरना होगा। विश्वविद्यालय कोई एक परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी को आवंटित करेगा। एक बार आवंटित परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा।

अगले साल से जीएनएम बंद

जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स अगले साल से बंद हो जाएगा। इस साल अंतिम बार जीएनएम के लिए दाखिले किए जा रहे हैं। दरअसल, स्पेशलियटी सेवाओं के बढ़ते चलन में जीएनएम की उपयोगिता घट गई है। आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थानों में भी अब स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्संिग कोर्स को तवज्जो दी जा रही है।

सीटों का विवरण

नर्सिंग कोर्स स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून-जीएनएम (50 सीट), एएनएम (50 सीट), बीएससी नर्सिंग (60 सीट), एमएससी नर्सिंग (18 सीट), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (30 सीट)। राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग हल्द्वानी-बीएससी नर्सिंग (50 सीट)। राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग टिहरी-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)। राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग चमोली-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)। राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग पिथौरागढ़-बीएससी नर्सिंग (30 सीट)। राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग अल्मोड़ा-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)। बीडी पांडे कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नैनीताल-जीएनएम (30 सीट)। राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, रानीपोखरी-एएनएम (20 सीट)। राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, खिर्सू, पौड़ी- एएनएम (20 सीट)। राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, गदरपुर, ऊधमसिंहनगर- एएनएम(20 सीट)। राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, अल्मोड़ा- एएनएम(20 सीट)। राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, पिथौरागढ़- एएनएम(20 सीट)। राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग रोशनाबाद-जीएनएम (60 सीट)

यह भी पढ़ें: गढ़वाल केंद्रीय विवि ने दस सितंबर से होने वाली परीक्षाएं की स्थगित, छात्रों ने फैसले पर जताई खुशी

पैरामेडिकल कोर्स राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून-बीएमआरआइटी (15 सीट),बीएससी-एमएलटी (30 सीट), बीओटीटी (15 सीट) पं. ललित मोहन शर्मा पीजी कॉलेज ऋषिकेश-बीएससी एमएलटी (30 सीट)। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर गढ़वाल-बीएमआरआइटी (30 सीट),बीएससी एमएलटी (30 सीट), बीओटीटी (30 सीट)। परीक्षा केंद्र-देहरादून, गोपेश्वर, हरिद्वार, रामनगर, रानीखेत, हल्द्वानी, श्रीनगर, पिथौरागढ़, नई टिहरी और अल्मोड़ा।

यहां करें लॉगइन: www.hnbumu.ac.in

यह भी पढ़ें: निजी विश्वविद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट जल्द, अगली कैबिनेट बैठक में रखा जा सकता है प्रस्ताव

chat bot
आपका साथी