दैनिक जागरण बाल विज्ञानियों को प्रदान कर रहा मंच, जूनियर साइंटिस्ट हंट प्रतियोगिता के लिए ऐसे करें आवेदन

दैनिक जागरण प्रदेश के बाल विज्ञानियों को मंच प्रदान करने के लिए जूनियर साइंटिस्ट हंट का आयोजन करवा रहा है। इसके तहत छात्र-छात्राओं को विज्ञान के किसी मॉडल या प्रोजेक्ट का अधिकतम दो मिनट का वीडियो जागरण को वाट्सएप करना होगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:44 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:44 AM (IST)
दैनिक जागरण बाल विज्ञानियों को प्रदान कर रहा मंच, जूनियर साइंटिस्ट हंट प्रतियोगिता के लिए ऐसे करें आवेदन
दैनिक जागरण प्रदेश के बाल विज्ञानियों को मंच प्रदान करने के लिए जूनियर साइंटिस्ट हंट का आयोजन करवा रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दैनिक जागरण प्रदेश के बाल विज्ञानियों को मंच प्रदान करने के लिए जूनियर साइंटिस्ट हंट का आयोजन करवा रहा है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके तहत छात्र-छात्राओं को विज्ञान के किसी मॉडल या प्रोजेक्ट का अधिकतम दो मिनट का वीडियो जागरण को वाट्सएप (7080102046) करना होगा। इसमें छात्र को अपना परिचय देने के साथ ही प्रोजेक्ट की जानकारी भी देनी होगी। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बाल विज्ञानियों को सम्मानित किया जाएगा।

दैनिक जागरण रुड़की स्थित क्वांटम यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी और दून डिफेंस एकेडमी के साथ मिलकर जूनियर साइंटिस्ट हंट का आयोजन करवाने जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश के बाल विज्ञानियों को मंच प्रदान करने के साथ ही बच्चों में विज्ञानी सोच को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। ए वर्ग में कक्षा छह से आठवीं तक के छात्र प्रतिभाग कर सकेंगे, वहीं बी वर्ग में कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

प्रतिभाग करने के लिए छात्र-छात्राओं को आज यानि कि गुरुवार से तीन मार्च तक अपने मॉडल का दो मिनट का वीडियो भेजना होगा। दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि आने वाला समय विज्ञान का ही है। दैनिक जागरण की यह पहल बाल विज्ञानियों के लिए बेहतर मंच साबित होगा। क्वांटम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेक कुमार ने कहा कि इंडिया को सूपर पावर बनाने के लिए तकनीकि एवं विज्ञानियों की भूमिका अहम है। क्वांटम विवि दैनिक जागरण के साथ मिलकर इस कड़ी में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। उम्मीद है कि प्रदेशभर के छात्र इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़ें-ड्रोन रिसर्च सेंटर आपदा में बनेगा मददगार, आइआइटी रुड़की में पूर्व छात्रों की पहल पर खोला गया ड्रोन रिसर्च सेंटर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी