बहुउद्देशीय शिविर में पेंशन व अन्य योजना से जुड़े ग्रामीण

त्8यूणी जनसमस्याओं के समाधान को जौनसार के शिलगांव खत से जुड़े दूरस्थ कथियान में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:46 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:46 AM (IST)
बहुउद्देशीय शिविर में पेंशन व अन्य योजना से जुड़े ग्रामीण
बहुउद्देशीय शिविर में पेंशन व अन्य योजना से जुड़े ग्रामीण

संवाद सूत्र, त्यूणी: जनसमस्याओं के समाधान को जौनसार के शिलगांव खत से जुड़े दूरस्थ कथियान में मंगलवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सरकार की विभिन्न पेंशन योजना के लिए 16 लाभार्थियों ने फार्म जमा कराए। इसके अलावा सीमांत क्षेत्र की 14 छात्राओं ने गौरा देवी कन्याधन योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। वहीं मेडिकल टीम ने तीन दिव्यांगों मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी किए।

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार के निर्देशन में लगे बहुउद्देशीय शिविर में पंचायतीराज विभाग, ब्लाक, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, कृषि और अन्य विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। चकराता ब्लाक के एडीओ पंचायत राजेश नेगी ने कहा कि शिविर में शिलगांव खत से जुड़े आसपास गांवों के कई लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इसमें वृद्वावस्था पेंशन योजना के लिए क्षेत्र के दूर-दराज इलाके से आए नौ व्यक्तियों ने फार्म जमा कराए। इसके अलावा विधवा पेंशन योजना के लिए चार महिला लाभार्थियों और विकलांग पेंशन योजना को तीन व्यक्तियों ने फार्म जमा कराए। सरकार की ओर से छात्राओं के लिए संचालित गोरा देवी कन्याधन विकास योजना के लिए कथियान क्षेत्र की 14 लाभार्थियों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। शिविर में स्वास्थ्य टीम के सामने 10 दिव्यांजनों ने विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। इसमें तीन को मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी किए। अन्य दिव्यांजनों के प्रमाण पत्र सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मेडिकल बोर्ड से जारी किए जाएंगे। एडीओ पंचायत राजेश नेगी ने कहा कि कथियान में शिविर लगने से कई ग्रामीणों की समस्याएं दूर हो गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार त्यूणी जेएस नेगी, डा. केआर शर्मा, डा. राजेश पांडे, डा. पीयूष त्रिपाठी, सहायक कृषि अधिकारी सारुन हसन, वीडीओ इशप्रीत कौर पंवार, राजस्व उपनिरीक्षक सुरेश चंद जिनाटा, एसएस नेगी, मीना शर्मा, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी