नìसग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की आसर-की जारी

एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने नìसग एवं पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की आसर-की जारी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:25 PM (IST)
नìसग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की आसर-की जारी
नìसग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की आसर-की जारी

जागरण संवाददाता, देहरादून : एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने नìसग एवं पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की आसर-की जारी कर दी है। आसर-की विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सेटवार अपलोड की गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वह 30 अक्टूबर दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

कोरोना महामारी ने शिक्षा क्षेत्र को भी खासा प्रभावित किया है। इसी वजह से नìसग और पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले का इंतजार भी लंबा खिंच गया है। कोरोना के कारण न केवल प्रवेश परीक्षा विलंब से हुई, बल्कि सत्र भी लेट होना तय है। प्रत्येक वर्ष जून-जुलाई में नìसग और पैरामेडिकल कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा हो जाती थी। इसके माध्यम से सरकारी व निजी संस्थान में प्रवेश दिए जाते हैं। पर इस बार परीक्षा 17-18 अक्टूबर को आयोजित की गई। जिसका अभी परिणाम आना बाकी है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि आसर-की जारी कर दी गई है। इस पर मिली आपत्तियों का निस्तारण करने के तुरंत बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी