जूनियर बैडमिटन के फाइनल में विजेता बनी अंबर हाउस की टीम

विकासनगर रामपुर स्थित द अल्टस इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस बैडमिटन प्रतियोगिता में अंबर हाउस विजेता बनी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:39 PM (IST)
जूनियर बैडमिटन के फाइनल में विजेता बनी अंबर हाउस की टीम
जूनियर बैडमिटन के फाइनल में विजेता बनी अंबर हाउस की टीम

जागरण संवाददाता, विकासनगर: रामपुर स्थित द अल्टस इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस बैडमिटन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के फाइनल में अंबर हाउस की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए।

स्कूल की चेयरपर्सन वंदना नागर ने प्रतियोगिता की शुरुआत कराया। इसमें अंबर हाउस, वसुंधरा हाउस, पावक हाउस व मारूत हाऊस चार टीमें शामिल हुई। दो टीमों में विभाजित पहली कक्षा पांचवीं से 7वीं तक के बच्चे जूनियर टीम व कक्षा 8वीं से 11 वीं के बच्चे सीनियर टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में रोमांचक प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन जूनियर बैडमिटन के फाइनल में अंबर हाउस विजेता बना, जबकि दूसरे स्थान पर पावक हाऊस व तीसरे स्थान पर वसुंधरा हाउस की टीम रही। सीनियर बैडमिटन प्रतियोगिता में पावक हाउस ने बाजी मारी। वसुंधरा हाउस को द्वितीय व अंबर हाउस को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इस मौके पर विजय नागर, हर्ष नागर, प्रधानाचार्य अनु गुप्ता, दीपक आले, रश्मि मलिक, सरिता भट्ट, जितेन्द्र सिंह रावत, ईशा शर्मा, मनीषा शर्मा, शालिनी भारद्वाज, विपिन भंडारी, सत्यवीर ठाकुर, अभिषेक वर्मा, कपिल शर्मा, साक्षी शर्मा, शमा परवीन, एकता सैनी, संतोष गोयल, सविता, अमित सिंह, अरीफा परवीन आदि उपस्थित रहे।

-----------------

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यशाला

विकासनगर: सेपियंस विद्यालय विकासनगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिला एवं बाल विकास परियोजना की तरफ से एक कार्यशाला आयोजित की गई। कक्षा आठ से 12वीं तक की छात्राओं को माहवारी व यौवनावस्था में होने वाली समस्याओं से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं ने पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस मौके पर बाल विकास की प्रमुख पर्यवेक्षिका नीलम जसवाल, पर्यवेक्षिका ब्राह्मणी तोमर, संध्या, उप प्रधानाचार्य विदेश्वरी डाड, सुमालती उनियाल, नंदी बिष्ट, संगीता शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी