ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट की मेजबानी को पछवादून तैयार

विकासनगर पछवादून के बुलाकीवाला तप्पड़ में शनिवार से शुरू हो रहे ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 01:42 AM (IST)
ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट की मेजबानी को पछवादून तैयार
ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट की मेजबानी को पछवादून तैयार

जागरण संवाददाता, विकासनगर: पछवादून के बुलाकीवाला तप्पड़ में शनिवार से शुरू हो रहे ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। देवभूमि कबड्डी एकेडमी व जौनसार-बावर, पछवादून क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त प्रयास से पहली बार बड़े स्तर पर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की कुल 24 टीमें शुक्रवार शाम को विकासनगर पहुंच गई। टूर्नामेंट का समापन रविवार को होगा, जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के विकासनगर आगमन की सूचना से पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को अधिकारियों ने बुलाकीवाला में हैलीपेड का निरीक्षण किया और आयोजक मंडल से सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों की जानकारी ली।

विकासनगर के बुलाकीवाला मैदान में शनिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन काबिना मंत्री अरविद पांडे और उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह संयुक्त रूप से करेंगे। वहीं समापन समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम संयोजक धन सिंह चौहान, विकासनगर ब्लॉक प्रधान संगठन एवं क्रीड़ा समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर व एकेडमी के अध्यक्ष रणवीर सिंह तोमर ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बाहर से आए मेहमान खिलाड़ियों की टीमें भी पहुंच चुकी हैं। उनके ठहरने व खाने की पूरी व्यवस्था एकेडमी व समिति की ओर से की गई है। सुबह नौ बजे से कबड्डी टूर्नामेंट शुरू होगा। आयोजन स्थल पर कोविड-19 के नियमों का पालन कराने को सिटिग प्लान व बैरिकेडिग की गई है। आयोजन स्थल के पास मुख्यमंत्री के लिए हेलीपैड बनाया गया है।

वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, सीओ विकासनगर वीडी उनियाल व कोतवाल राजीव रौथाण ने आयोजक समिति के साथ टूर्नामेंट स्थल में सुरक्षा व्यवस्था व बुलाकीवाला में बने हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस मौके पर पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख स्वराज सिंह चौहान, नरेश चौहान, दर्शन सिंह चौहान, टीकम सिंह चौहान, भरत सिंह तोमर, नरेंद्र चौहान, कुंवर सिंह राय, रजनीश पंवार, महेंद्र सिंह तोमर, चरण सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

--------------------

ये टीमें करेंगी प्रतियोगिता में प्रतिभाग

देवभूमि कबड्डी एकेडमी की ओर से विकासनगर के बुलाकीवाला मैदान में 20 व 21 मार्च को होने जा रहे ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट में एसएसबी, उत्तर-प्रदेश पुलिस टीम, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी टीम, भारतीय तट रक्षक नेवी की टीम, ओएनजीसी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और उत्तर प्रदेश योद्धा समेत राष्ट्रीय स्तर की 24 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी