कोरोना के साए में श्री भरत मंदिर में मनाया गया अक्षय तृतीय पर्व, सीमित संख्या में पहुंचे श्रद्धाल

Akshay Tritiya तीर्थ नगरी स्थित श्री भरत मंदिर में अक्षय तृतीय के दिन भरत भगवान की 108 परिक्रमा को श्री बदरीनाथ भगवान के दर्शन के पुण्य समान माना गया है। कोविड कर्फ्यू के कारण सीमित संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन का लाभ उठाया।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:30 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:30 PM (IST)
कोरोना के साए में श्री भरत मंदिर में मनाया गया अक्षय तृतीय पर्व, सीमित संख्या में पहुंचे श्रद्धाल
कोरोना के साए में श्री भरत मंदिर में मनाया गया अक्षय तृतीय पर्व।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Akshay Tritiya तीर्थ नगरी स्थित श्री भरत मंदिर में अक्षय तृतीय के दिन भरत भगवान की 108 परिक्रमा को श्री बदरीनाथ भगवान के दर्शन के पुण्य समान माना गया है। कोविड कर्फ्यू के कारण सीमित संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन का लाभ उठाया। 

सामान्य दिनों में अक्षय तृतीया के दिन श्री भरत मंदिर में प्रतिवर्ष श्री भरत भगवान के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते थे। मंदिर की 108 परिक्रमा का पुण्य श्री बदरीनाथ भगवान के दर्शन के समान माना गया है। इस वर्ष कोरोना काल में कोविड कर्फ्यू को देखते हुए यहां भी गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें एक साथ सिर्फ दस श्रद्धालुओं को एक परिक्रमा करने की व्यवस्था की गई। 

शुक्रवार को श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज के सानिध्य में ब्रह्म मुहूर्त पर श्री भरत भगवान की आरती और अभिषेक किया गया, जिसके बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मंदिर में प्रवेश के लिए अलग और बाहर जाने के लिए अलग रास्ते की व्यवस्था की गई।

इसमें श्रद्धालु सिर्फ एक ही परिक्रमा कर सकता था। कोरोना को देखते हुए मंदिर में सीमित संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, हितेंद्र पंवार, संजय सकलानी, देवदत्त अग्रवाल, विकास अरोड़ा आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर खोले गए यमुनोत्री धाम के कपाट, प्रधानमंत्री मोदी की ओर से करवाई गई पहली पूजा

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी