Air Polution: दून की फिजा में अभी तैर रहा पटाखों का धुआं, यहां देखें और शहरों के हालात

Air Polution दूनघाटी का आकार कटोरानुमा है। इसके चलते यहां जो भी प्रदूषण होता है वह लंबे समय तक तैरता रहता है। दीपावली पर उच्चतम स्तर (317) तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स दो दिन बाद भले ही कुछ नीचे आया हो मगर हालात अभी भी सामान्य नहीं हो पाए हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 06:25 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 07:44 AM (IST)
Air Polution: दून की फिजा में अभी तैर रहा पटाखों का धुआं, यहां देखें और शहरों के हालात
Air Polution: दून की फिजा में अभी तैर रहा पटाखों की धुआं।

देहरादून, जेएनएन। Air Polution दूनघाटी का आकार कटोरानुमा है। इसके चलते यहां जो भी प्रदूषण होता है, वह लंबे समय तक यहीं तैरता रहता है। दीपावली पर उच्चतम स्तर (317) तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) दो दिन बाद भले ही कुछ नीचे आया हो, मगर हालात अभी भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। दीपावली के अगले दिन रविवार को एक्यूआइ 281 था, जबकि सोमवार को यह 206 पाया गया। हवा की गुणवत्ता के लिहाज से यह स्थिति बुरी है और दून में सामान्य दिनों में वायु प्रदूषण मध्यम श्रेणी का रहता है।

दीपावली पर वायु प्रदूषण सामान्य दिन (सात नवंबर को 128) की अपेक्षा 147 फीसद बढ़ गया था। इसके अगले दिन की बात करें, तब भी यह 119 फीसद अधिक पाया गया। दीपावली के दूसरे दिन भी प्रदूषण के ग्राफ में 60 फीसद से अधिक का इजाफा पाया गया। इसका साफ मतलब है कि पटाखों का धुआं अभी भी फिजा में तैर रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक हवा की गुणवत्ता सामान्य स्थिति में आने में दो-तीन दिन और लग सकते हैं। हालांकि, यह भी सोचनीय है कि क्यों बारिश के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए। 

ऋषिकेश में तेजी से साफ हुई हवादीपावली के दिन ऋषिकेश का एक्यूआइ 198 था और अगले ही दिन यह 122 और फिर 76 पर आ गया। अन्य शहरों में भी एक्यूआइ तेजी से नीचे आया है, मगर हालात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं।

अन्य शहरों में दीपावली के दो दिन बाद की स्थिति

शहर--------15 नवंबर, 16 नवंबर, श्रेणी

हरिद्वार----312-----------242--------बुरी 

काशीपुर-----227-----------198--------मध्यम

हल्द्वानी---149------------142--------मध्यम

इस आधार पर परखें हवा की गुणवत्ता

एक्यूआइ---------------स्थिति

शून्य से 50-----------अच्छा

51 से 100------------संतोषजनक

101 से 200----------मध्यम श्रेणी

201 से 300-----------बुरा

301 से 400-----------बेहद बुरा

401 से 500-----------गंभीर

यह भी पढ़ें: Air Polution: पिछली दीपावली की अपेक्षा 14 फीसद अधिक पसरा धुआं, यहां देखिए आंकड़े

chat bot
आपका साथी