जनरल ओपीडी खुलने के बाद भी एम्स में जारी रहेगी टेली मेडिसन सेवा, इन नंबरों पर संपर्क कर ले सकते हैं परामर्श

जनरल ओपीडी खुलने के बाद भी एम्स ऋषिकेश की टेलिमेडिसिन सेवा जारी रखी जाएगी। कोविड संक्रमण से बचाव की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। आम मरीजों को फोन के जरिए डाक्टरी परामर्श उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश में बीती 19 अप्रैल सेसेवाएं शुरू की गयी थीं।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:34 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 03:34 PM (IST)
जनरल ओपीडी खुलने के बाद भी एम्स में जारी रहेगी टेली मेडिसन सेवा, इन नंबरों पर संपर्क कर ले सकते हैं परामर्श
एम्स ऋषिकेश में टेलिमेडिसिन ओपीडी सेवा के नोडल आफिसर डॉ. योगेश बहुरूपी।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: जनरल ओपीडी खुलने के बाद भी एम्स ऋषिकेश की टेलिमेडिसिन सेवा जारी रखी जाएगी। कोविड संक्रमण से बचाव की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। आम मरीजों को फोन के जरिए डाक्टरी परामर्श उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश में बीती 19 अप्रैल से टेलिमेडिसिन ओपीडी सेवाएं शुरू की गयी थीं। तब से इस सुविधा के तहत फोन और वाट्सएप कॉल को लेकर अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक दैनिक तौर पर मरीजों को आवश्यक मेडिकल परामर्श दे रहे हैं।

राज्य में अब कोविड कफर्य में ढ़ील की प्रक्रिया के चलते अस्पतालों में ओपीडी खुलते ही बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने की संभावना है। एम्स की जनरल ओपीडी फिर से शुरू होने में अभी कुछ और समय लगेगा। लेकिन ऐसी स्थिति में एक ही स्थान पर कई लोगों की भीड़ होने से कोविड संक्रमण को फिर से बढ़ावा मिल सकता है। इस समस्या को देखते हुए एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

एम्स ऋषिकेश में टेलिमेडिसिन ओपीडी सेवा के नोडल आफिसर डॉ. योगेश बहुरूपी ने बताया कि सामान्य स्थिति के मरीजों को केवल डाक्टरी परामर्श के लिए अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए। यदि वह टेलिमेडिसिन सेवा का उपयोग करेंगे तो उन्हें संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा और फोन अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से डाक्टरी परामर्श भी मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा- हरिद्वार कोरोना जांच फर्जीवाड़े में दोषियों पर होगी सख्‍त कार्रवाई

एम्स के टेलिमेडिसिन ओपीडी नम्बर  जनरल मेडिसिन- 7217014335  पल्मोनरी मेडिसिन- 7302893024  एकीकृत ब्रेस्ट केयर सेन्टर- 8791335452  बर्न एवम् प्लास्टिक सर्जरी- 8791237706  रेडियोथेरेपी- 7417970228  मेडिकल आन्कोलाजी- 8865989205  क्लीनिकल हेमोटालोजी- 8865989235  यूरोलाजी- 8126542780  मनोचिकित्सा-- 9084976174  स्त्री रोग- 7060005851  दन्त रोग- 9619181125  सीटीवीएस विभाग- 7417051576

यह भी पढ़ें- हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में फर्जीवाड़े की जांच जिले को सौंपने पर सवाल

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी