एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट में दक्षता जरूरी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (एटीएलएस) एवं एडवांस ट्रामा केयर फार नर्सेस (एटीसीएन) प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को आपात स्थिति में जरूरी उपचार व बरती जाने वाली सावधानियों पर व्याख्यान दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:23 PM (IST)
एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट में दक्षता जरूरी
एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट में दक्षता जरूरी

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (एटीएलएस) एवं एडवांस ट्रामा केयर फार नर्सेस (एटीसीएन) प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को आपात स्थिति में जरूरी उपचार व बरती जाने वाली सावधानियों पर व्याख्यान दिए।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि एटीएलएस व एटीसीएन विषयों में हर चिकित्सक व नर्सिंग ऑफिसर्स की दक्षता जरूरी है। जिससे आपात स्थिति में मरीज की जीवन रक्षा की जा सके। शनिवार को कार्यशाला के दूसरे दिन एम्स, रायबरेली के डा. हर्षित अग्रवाल ने जले हुए मरीजों के उपचार विषय पर व्याख्यान दिया, साथ ही प्रतिभागियों को मरीज को घटनास्थल से अस्पताल के लिए सुरक्षित रेफरल प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एम्स ऋषिकेश के न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सक डा. जितेंद्र चतुर्वेदी ने दुर्घटना में सिर पर लगने वाली चोटों में प्राथमिक उपचार के तरीके बताए, साथ ही रीढ़ की हड्डी से संबंधित चोटों के बारे में भी बताया। स्त्री रोग विभाग की डा. लतिका चावला ने प्रतिभागी चिकित्सकों व नर्सिंग आफिसरों को गर्भवती महिलाओं को लगने वाली चोटों एवं इससे जच्चा- बच्चा को सुरक्षित रखने की जानकारी दी। इस अवसर पर ट्राम सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम, कोर्स डायरेक्टर डा. मधुर उनियाल, कोर्स इंचार्ज एवं ट्रामा सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. अजय कुमार, डा. नीरज कुमार, डा. दिवाकर गोयल, नर्सिंग फैकल्टी महेश, नर्सिंग आफिसर चंदू, जोमन, अरुण आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी