एडीआरएम ने देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का किया निरीक्षण, ये दिन निर्देश

एडीआरएम ने सोमवार को देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान नरमू के पदाधिकारियों ने एडीआरएम को रेलवे स्टेशन की वाशिंग लाइन की खामियों से अवगत कराया। एडीआरएम ने सहायक अभियंता गणेश ठाकुर को इन खामियों को दूर कराने के निर्देश दिए हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 04:06 PM (IST)
एडीआरएम ने देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का किया निरीक्षण, ये दिन निर्देश
एडीआरएम ने देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का किया निरीक्ष।

देहरादून, जेएनएन। मुरादाबाद मंडल के एडीशनल डिवीजनल रेलवे मैनेजर (एडीआरएम) ने सोमवार को देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान नरमू के पदाधिकारियों ने एडीआरएम को रेलवे स्टेशन की वाशिंग लाइन की खामियों से अवगत कराया। एडीआरएम ने सहायक अभियंता गणेश ठाकुर को इन खामियों को दूर कराने के निर्देश दिए हैं। दून रेलवे स्टेशन पर नवंबर में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया गया था। इसके चलते स्टेशन से 90 दिन तक ट्रेनों की आवाजाही थमी रही। 

सोमवार को एडीआरएम एनएन सिंह और सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर भारत कुमार ने यार्ड रिमॉडलिंग का सेफ्टी ऑडिट किया। इस दौरान यार्ड रिमॉडलिंग के दौरान बिछाई गई नई पटरियों की नपाई की। इसके अलावा उन्होंने ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन, सिक लाइन, वाशिंग लाइन और रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक अभियंता हरिद्वार गणेश चंद ठाकुर, अपर स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर, स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल, आरसी नौटियाल आदि मौजूद रहे। 

नरमू ने सौंपा ज्ञापन 
नॉर्दर्न रेलवे मैंस यूनियन (नरमू) के सदस्यों को एडीआरएम के आने की भनक लगी तो वह उनसे मुलाकात करने रेलवे स्टेशन पहुंच गए। नरमू के शाखा सचिव उग्रसेन सिंह ने एडीआरएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग में वाशिंग लाइन की ढाल सही नहीं की गई। इससे धुलाई के दौरान गाड़ियों से निकला कचरा वाशिंग लाइन में ही एकत्र हो जाता है और यहां पानी भरा रहता है। वाशिंग लाइन में बिजली और पानी के पाइप भी कर्मचारियों को चोट पहुंचा रहे हैं। इस दौरान नरमू अध्यक्ष रमेश कुमार, उपाध्यक्ष राकेश चंद नौटियाल, सहायक शाखा सचिव तेजिंदर सिंह, धनीराम, ओमवीर सिंह, प्रिंस चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, आरएस राठी आदि मौजूद रहे।
कार्मिकों की समस्या भी सुनी 
एडीआरएम एनएन सिंह ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्या भी सुनी। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने भी उन्हें अपनी समस्याएं बताईं।
chat bot
आपका साथी