मादक पदार्थ तस्करी करने वाले तीन पर गैंगस्टर

कोतवाली विकासनगर पुलिस ने मादक पदार्थों की वाणिज्यिक मात्रा में तस्करी करने वाले तीन शातिरों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की। आरोपित गैंग बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 02:13 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 02:13 AM (IST)
मादक पदार्थ तस्करी करने वाले तीन पर गैंगस्टर
मादक पदार्थ तस्करी करने वाले तीन पर गैंगस्टर।

जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली विकासनगर पुलिस ने मादक पदार्थों की वाणिज्यिक मात्रा में तस्करी करने वाले तीन शातिरों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की। आरोपित गैंग बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार एनडीपीएस एक्ट अधिनियम के अभियोग में गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए अभियान चल रहा है। सीओ वीडी उनियाल के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाल राजीव रौथाण ने कार्रवाई को टीम गठित की। पुलिस के अनुसार संगठित गिरोह बनाकर मादक पदार्थों की वाणिज्यिक मात्रा में तस्करी करने वाले गैंग लीडर हैदर उर्फ लंगड़ा पुत्र सईद उर्फ गुड्डा निवासी कुंजाग्रांट, बुरहान पुत्र मोहम्मद इमरान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर व काफिया पत्नी बुरहान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर के बारे में पाया गया कि तीनों मादक पदार्थों की बिक्री कर अवैध रूप से धन अर्जित कर चुके हैं। समाज में नौजवानों, बच्चों को नशे की गर्त में धकेल रहे हैं। आम जनमानस इनके विरुद्ध गवाही देने से डरता है, जिसके चलते बीट सूचना दर्ज कराई गई। बीट सूचना की जांच में सत्यता पाए जाने पर जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरांत तीनों के खिलाफ कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार कुछ माह पहले सचिन पुत्र भूप ¨सह निवासी लांघा रोड बस स्टैंड कल्याणपुर विकासनगर को 500 ग्राम चरस व 5.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। सचिन ने गैंग लीडर हैदर उर्फ लंगड़ा से ही मादक पदार्थ खरीदने की बात स्वीकार की थी। हैदर के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के पांच बड़े मामले दर्ज हैं। जबकि बुरहान के खिलाफ तीन व काफिया के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी