ACS से खामियों पर जल्द मांगा स्पष्टीकरण, राज्यमंत्री आर्य और आइएएस षणमुगम के बीच विवाद का है मामला

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में मंत्री और निदेशक विवाद प्रकरण पर अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार की जांच रिपोर्ट में कुछ बिंदुओं पर मिली खामियों पर जल्द स्पष्टीकरण देने को कहा है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 03:08 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:08 PM (IST)
ACS से खामियों पर जल्द मांगा स्पष्टीकरण, राज्यमंत्री आर्य और आइएएस षणमुगम के बीच विवाद का है मामला
ACS से खामियों पर जल्द मांगा स्पष्टीकरण।

देहरादून, राज्य ब्यूरो। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में मंत्री और निदेशक विवाद प्रकरण पर अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार की जांच रिपोर्ट में कुछ बिंदुओं पर मिली खामियों पर जल्द स्पष्टीकरण देने को कहा है। जांच अधिकारी मनीषा पंवार को उक्त रिपोर्ट वापस भेजी गई है। उक्त विभाग में मानव संसाधन की आपूर्ति के लिए आउट सोर्सिंग एजेंसी के चयन को लेकर विभागीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य और निदेशक वी षणमुगम के मध्य विवाद पैदा हो गया था। 

मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हस्तक्षेप कर मुख्य सचिव को जांच कराने के आदेश दिए थे। मुख्य सचिव ने बीते सितंबर माह में इस प्रकरण की जांच अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को सौंपी थी। तकरीबन एक माह तक जांच पड़ताल के बाद मनीषा पंवार ने विस्तृत जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपी थी। मुख्य सचिव ने उक्त जांच रिपोर्ट में करीब चार बिंदुओं पर खामियां पाई हैं। करीब दो पृष्ठ में खामियों का उल्लेख करते हुए जांच अधिकारी से जल्द स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। 

संपर्क करने पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि जांच रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव को वापस भेजी गई है। इसमें उल्लिखित बिंदुओं में कमियों पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उक्त खामियों पर जवाब मिलने के बाद जांच रिपोर्ट को मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। गौरतलब है कि मुख्य सचिव को जांच रिपोर्ट सौंपते वक्त ये बात छनकर आई थी कि जांच रिपोर्ट में टेंडर के लिए अपनाई गई प्रक्रिया को सही ठहराया गया है। जांच रिपोर्ट में विभागीय निदेशक आइएएस वी षणमुगम को क्लीन चिट देने की बात सामने आई थी। हालांकि, अभी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी