धोखाधड़ी मामले में मुजफ्फरनगर का युवक गिरफ्तार

विकासनगर सेलाकुई थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी एक आरेापित को गिरफतार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 02:37 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 02:37 AM (IST)
धोखाधड़ी मामले में मुजफ्फरनगर का युवक गिरफ्तार
धोखाधड़ी मामले में मुजफ्फरनगर का युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, विकासनगर: सेलाकुई थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से धोखाधड़ी कर हड़पी गई नकदी, मोबाइल फोन और खुखरी बरामद की है। पुलिस ने खुखरी बरामद होने पर अलग से शस्त्र अधिनियम में भी मुकदमा दर्ज किया और आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

सेलाकुई थाने में गुरुवार को मुकुल कुमार पाल पुत्र विरेन्दर कुमार पाल निवासी पुराना पोस्ट आफिस कश्यप मोहल्ला सेलाकुई ने दी तहरीर में कहा था कि वह घरेलू सामान के लिए बाजार सेलाकुई में गए थे। बाजार में एक व्यक्ति लेडीज पर्सों में मोबाइल फोन रख कर बेच रहा था। उसने महंगा फोन दिखाकर मुकुल को प्रलोभन दिया और उनसे 2050 रुपये ले लिये, साथ ही पर्स में फोन रखकर उन्हें दे दिया। जब मुकुल ने पर्स खोला तो उसके अंदर एक कांच का टुकड़ा मिला, जिस पर उन्हें एहसास हुआ कि मोबाइल बेचने वाले व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी करके रकम हड़प ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित हुई। दारोगा रतन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात में शैतान चौक सेलाकुई मे आकस्मिक चेकिग के दौरान शक के आधार पर एक युवक को पकड़ा। जांच मे उक्त व्यक्ति बाजार में मुकुल के साथ धोखाधड़ी करने वाला निकला। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान नदीम निवासी ग्राम कुकडा थाना व जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, धोखाधड़ी कर कमाए 2050 रुपये की नकदी और खुखरी बरामद किया। थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा के अनुसार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह मुजफ्फरनगर से ट्रेन से देहरादून आता है। अपने पास मोबाइल फोन के जैसे कांच के टुकड़ों को काट कर लेडीज हैंड पर्स में रख कर राह चलते व्यक्तियों को असली फोन दिखाकर चालाकी से कांच के टुकड़ों को पर्स में रख कर इस तरह का धंधा करता है। पुलिस आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी