पंद्राणू-बानपुर मार्ग पर चालक की लापरवाही से हुआ कार हादसा

त्यूणी सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े देवघार खत के बानपुर मार्ग पर बीते गुरुवार को हुए सड़क हादसे का कारण एआरटभ्ओ पर्वतन ने चालक की लापरवाही बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:55 PM (IST)
पंद्राणू-बानपुर मार्ग पर चालक की लापरवाही से हुआ कार हादसा
पंद्राणू-बानपुर मार्ग पर चालक की लापरवाही से हुआ कार हादसा

संवाद सूत्र, त्यूणी: सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े देवघार खत के बानपुर मार्ग पर बीते गुरुवार को हुए कार हादसे में परिवार के छह सदस्यों की जान चली गई। घटना के तुरंत बाद परिवहन विभाग की टीम हरकत में आई और हादसे के कारण का पता लगाने को प्रभारी एआरटीओ पवर्तन एसके निरंजन के नेतृत्व में टीम जांच को पहुंची। परिवहन विभाग की टीम ने जांच में प्रथम ²ष्टया हादसे की वजह कार चालक की लापरवाही होना बताया।

बीते गुरुवार की सुबह बानपुर निवासी संजय परिवार के सदस्यों के साथ भतीजे की नई अल्टो कार में सवार होकर पंद्राणू से अपने सेब बगीचे में घास की कटाई के

लिए जा रहे थे। इस दौरान पंद्राणू-बानपुर मार्ग पर कुछ दूर आगे चलकर कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार संजय, पत्नी बबली देवी, पुत्र निखिल, पुत्री आंचल, भतीजा जगदीश और साला अमित समेत परिवार के छह सदस्य अकाल मौत के मुंह में समा गए। हृदय विदारक इस घटना का मंजर देख हर किसी की आंखें नम हो गई। परिवार के सभी सदस्यों की सड़क हादसे में अकाल मौत होने से घर में सिर्फ अकेला बेटा अतुल बचा है। घटना की सूचना से शुक्रवार को प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विकासनगर एसके निरंजन के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम सड़क हादसे के कारणों की जांच करने घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान परिवहन विभाग की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन एसके निरंजन ने बताया कि पंद्राणू-बानपुर मार्ग पर राहुलीधार के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिस जगह पर हादसा हुआ वहां सड़क की चौड़ाई करीब 17 फीट है। इसमें 12 फीट सड़क पक्की बनी है, जबकि पांच फीट सड़क कच्ची है। जांच में प्रथम ²ष्टया कार चालक की लापरवाही सामने आई है। मौके की स्थिति को देख ऐसा लगता है कि चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और संतुलन बिगड़ने की वजह से कार पैराफिट को तोड़कर खाई में पलट गई। इस दौरान टीम के सदस्य संजय कुमार प्रवर्तन चालक,

नरेश नेगी प्रवर्तन पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहे।

--------------------

मृतक आश्रितों को मिले 10-10 लाख मुआवजा:

त्यूणी: उत्तराखंड विधानमंडल दल के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार से बानपुर कार हादसे में मारे गए व्यक्तियों के आश्रितों को दस-दस लाख की

सहायता राशि दिलाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने इस संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित पत्र में कहा कि चकराता क्षेत्र के सीमांत पंद्राणू-बानपुर मार्ग पर हुए कार हादसे में बानपुर निवासी किसान परिवार के एक रिश्तेदार समेत परिवार के छह सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। कार हादसे में

माता-पिता व भाई-बहन को हमेशा के लिए खोने वाले परिवार में अकेले बचे पुत्र अतुल के आंसू पोछने वाला कोई नहीं है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार से कार हादसे में मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दस-दस लाख की आर्थिक सहायता शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी